MP News: भोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शे पर रोक, बच्चों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने जारी किया

भोपाल कलेक्टर ने बताया कि ई-रिक्शा 3 पहिया वाहन है और हल्का होता है. बारिश के मौसम में रिक्शा पलटने का डर रहता है. ऐसे में बच्चों को ई-रिक्शे पर भेजना सुरक्षित नहीं है.
File Photo

File Photo

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों में ई-रिक्शे पर रोक लग गई है. अब बच्चे ई-रिक्शे से स्कूल नहीं जा सकेंगे. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ई-रिक्शे पर रोक लगाने को लेकर फैसला हुआ था. जिसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन ने कहा कि बारिश के मौसम में बच्चों को ई-रिक्शे पर भेजना सुरक्षित नहीं है.

सांसद की मौजूदगी में हुई बैठक

भोपाल में ट्रैफिक सुधारने को लेकर शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा, जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई. इस बैठक में स्कूल में ई-रिक्शे पर बैन लगाने का फैसला लिया गया. बैठक में दुर्घटना से बचने के लिए लेफ्ट टर्न सुधारने को लेकर भी फैसले लिए गए हैं.

बारिश में हादसे का खतरा

भोपाल कलेक्टर ने बताया कि ई-रिक्शा 3 पहिया वाहन है और हल्का होता है. बारिश के मौसम में रिक्शा पलटने का डर रहता है. ऐसे में बच्चों को ई-रिक्शे पर भेजना सुरक्षित नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है, जिससे कि कोई अनहोनी घटना ना हो.

भोपाल में 10 हजार ई-रिक्शा

भोपाल में बैट्री से चलने वाले ई-रिक्शों की संख्या लगभग 10 हजार है. ई-रिक्शों की संख्या ज्यादा होने से शहर में ट्रैफिक भी बाधित होता है. कई बार देखा गया है कि नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते हुए दिखाई देते हैं.

ज़रूर पढ़ें