Earthquake: सिंगरौली में कांपी धरती, आए 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, घरों से भागे लोग
कॉन्सेप्ट इमेज
Earthquake: मध्य प्रदेश में गुरुवार को भूकंप आया. सिंगरौली जिले के कई इलाकों में धरती कांपने से लोग घरों के बाहर भागे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. गनीमत रही कि झटके हल्के रहे और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.
सिंगरौली में आया भूकंप
सिंगरौली जिले के एनसीएल के मोरवा गोरबी माइंस के आस-पास के इलाके में गुरुवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
क्यों आता है भूकंप?
धरती की अंदरूनी सतह पर प्लेट्स मौजूद होती हैं. जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. ऐसे में जब ज्यादा दबाव बनता है तो यह प्लेट्स टूटने लगती हैं और ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं. इस कारण भूकंप आता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, मंच पर कहा- ‘सांड बनकर साधु-संत चर रहे खेती’
जानें भूकंप की तीव्रता के बारे में-
- 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.
- 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.
- 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है.
- 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.
- 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है.
- 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.