MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी के तीन ठिकानों पर ED की छापेमारी, विदेश में 2,450 करोड़ का अवैध ट्रांजैक्शन करने का आरोप

MP News: जय श्री गायत्री फूड कंपनी करीब 27 देश में अपने मिल्क प्रोडक्ट निर्यात करती है. इसके साथ ही मिल्क प्रोडक्ट की बिलिंग में भी कई गड़बड़ी पाई गई
Bhopal: ED seizes Rs 72.50 crore from Jai Shri Gayatri Food

भोपाल: जय श्री गायत्री फूड के ED ने 72.50 करोड़ रुपये जब्त किए

MP News: मध्य प्रदेश में जय श्री गायत्री फूड कंपनी के तीन ठिकानों पर ED ने एक साथ छापेमारी की. राजधानी भोपाल, सीहोर और मुरैना में छापा मारने की कार्रवाई की गई. कंपनी पर आरोप है कि अवैध तरीके से पैसे को विदेश में भेजा रहा है. मुरैना में संचालित की जा रही पनीर फैक्ट्री और संचालक के घर का ताला तुड़वाकर एजेंसी कार्रवाई कर रही है.

विदेश में किया गया साढ़े 2,400 करोड़ का ट्रांजैक्शन

डेढ़ साल में गायत्री फूड कंपनी ने साढ़े 2,400 करोड़ का ट्रांजैक्शन विदेश में किया है. इसके बाद कंपनी ED के रडार पर आ गई. वहीं मलेशिया सहित ऐसे 4 देश हैं जहां पर करीब 500 से 600 करोड रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. विदेश में ट्रांजैक्शन और निर्यात के कागज में गड़बड़ी के चलते ED ने भोपाल स्थित मुख्य ऑफिस, सीहोर फैक्ट्री और मुरैना के घर में एक साथ दबिश देकर छापे मारने की कार्रवाई की.

27 देशों में मिल्क प्रोडक्ट निर्यात है कंपनी

जय श्री गायत्री फूड कंपनी करीब 27 देश में अपने मिल्क प्रोडक्ट निर्यात करती है. इसके साथ ही मिल्क प्रोडक्ट की बिलिंग में भी कई गड़बड़ी पाई गई. वहीं 6 महीने पहले सीहोर फैक्ट्री पर EOW की टीम ने भी कार्रवाई की थी. जिस दौरान पाया गया कि मिल्क प्रोडक्ट में पशु चर्बी भी मिलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने प्रदेश में निवेश को लेकर निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की, टोक्यो के फेमस सेंसोजी मंदिर में दर्शन भी किए

घर का ताला तुड़वाकर की कार्रवाई

मुरैना में पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी और किशन मोदी के घर पर ED ने छापेमारी की. जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई दरवाजे का ताला तुड़वाकर की. लगातार एजेंसी का एक्शन जारी है.

ज़रूर पढ़ें