MP: ईद और गुड़ी पड़वा को लेकर हाई अलर्ट; वक्फ विधेयक के विरोध में मुस्लिम समाज ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की

आज रमजान का आखिरी जुमा है. वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बांधकर नमाज बढ़ेंगे. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
File Image

File Image

Alert regarding festivals In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते ईद और गुड़ी पड़वा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी. वहीं आज रमजान महीने का आखिरी जुमा है. मुस्लिम समाज के लोग वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में काली पट्टी बांधकर आज नमाज अदा की. इसके पहले राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक की है.

ये भी पढे़ं: Weather: MP-छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में पारा 40°के पार; हीटवेव का अलर्ट, इस बार लू के दिनों की संख्या हो सकती है दोगुनी

शांतिपूर्ण तरीके से करें प्रदर्शन

मुस्लिम समाज आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेगा. इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) ने मुस्लिम समाज ने शांतीपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है. AIMPLB ने बताया कि अगर यह बिल पास हुआ तो मस्जिद, दरगाह,मदरसे,कब्रिस्तान और कई संस्थान हमारे हाथ से निकल जाएंगे.

त्योहारों को लेकर हाई अलर्ट

अगले हफ्ते होने वाले ईद और गुड़ी पड़वा त्योहारों को लेकर राजधानी भोपाल में हाई अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी. नजरपुराने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बैठक की है. सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक में पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने दिन और रात के समय में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें