Indore: नौकरी से निकालने पर शॉप में आग लगाई; मार्केट की 22 दुकानें जलीं, कर्मचारी बोला- सेठ को नुकसान पहुंचाना मकसद था

नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक कर्मचारी ने दुकान में आग लगा दी. जिससे कपड़ा मार्केट की 22 दुकानें जलकर खाक हो गईं.
In Indore, after being fired from his job, an employee set fire to his employer's shop. Due to which 22 shops in the market were burnt down.

इंदौर में नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारी ने मालिक की दुकान में आग लगा दी. जिससे मार्केट की 22 दुकानें जल गईं.

Indore Fire In Cloth Market: मध्य प्रदेश के इंदौर में नौकरी से निकाले जाने से एक कर्मचारी इतना गुस्सा हुआ कि उसने मालिक की दुकान में आग लगा दी. जिसके कारण कपड़ा मार्केट की 22 दुकानें भी जलकर खाक हो गईं. इसमें करोड़ों का नुकसान हो गया. वहीं जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा, ‘मेरा मकसद सेठ की दुकान को नुकसान पहंचाना था, यह नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा.’

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला इंदोर की कपड़ा मार्केट का है. यहां सुबह आग की तेज लपटें देखी गईं, जैसे ही लोग पास पहुंचे तो देखा कई दुकानों में आग लग गई थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक आग ने 22 दुकानों को अपनी जद में ले लिया था. इसके बाद फायर ब्रिगड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: Indore: शराब पार्टी के बाद चली गोली, फायरिंग में युवती की मौत; अस्पताल में छोड़कर फरार हुए दोस्त

CCTV फुटेज के आधार पर हुई आरोपी की पहचान

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV खंगाला तो एक व्यक्ति दुकान के पास जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने दुकानदारों से पूछताछ की तो व्यक्ति की पहचान द्वारिकापुरी में रहने वाले देवा के रूप में हुई. जब देवा से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया.

सेठ को नुकसान पहुंचाना चाहता था

पुलिस से आरोपी देवा ने बताया, ‘अनिल नाम के एक व्यक्ति की मार्केट में सूट की दुकान है. मैं उसके यहां ही काम करता था. लेकिन मालिक ने मुझे निकाल दिया. अपने सेठ से बदला लेने के लिए मैंने दुकान में आग लगाई थी. लेकिन मुझे मुझे अफसोस है कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. मुझे इसका अंदाजा नहीं था.’

ज़रूर पढ़ें