Ujjain: शनि मंदिर में दर्शन के बाद रिश्वत लेते पकड़ा गया रोजगार सहायक, PM आवास योजना की किस्त के लिए मांगा था घूस

फरियादी राजेश दांगी ने बताया कि रोजगार सहायक ने शनिवार को कहा कि वह शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में शनि मंदिर दर्शन करने जा रहा है. उसी दौरान उसने रिश्वत की रकम मंदिर परिसर में ही लेने की बात कही.
Employment assistant was caught red handed taking bribe in Ujjain.

उज्जैन में रोजगार सहायक घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया.

Ujjain News: उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर स्नान और पूजा करने आए एक रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने शनि मंदिर परिसर से 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शनिवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने की. खास बात यह रही कि रिश्वत की रकम जैसे ही आरोपी ने ली, पास खड़े लोकायुक्त डीएसपी ने मजाकिया लहजे में पूछा – ‘गिन तो लिए, पूरे हैं ना?’ जिस पर आरोपी रोजगार सहायक ने भी तुरंत जवाब दिया- ‘हां, पूरे हैं’. इसके बाद टीम ने उसे पकड़कर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले जाकर आगे की कार्रवाई की.’

PM आवास योजना की किस्त के लिए मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम कंवराखेड़ी निवासी राजेश दांगी ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि उसके भाई बालचंद दांगी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है. पहली किस्त 25 हजार रुपये मिल चुकी है, लेकिन दूसरी किस्त 40 हजार रुपए जारी करने के एवज में रोजगार सहायक भगवान सिंह सोंधिया ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने शनिवार को ट्रैप प्लान तैयार किया. तय योजना के अनुसार आरोपी को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया.

स्नान-पूजन कर मंदिर में ही तय की रिश्वत

फरियादी राजेश दांगी ने बताया कि रोजगार सहायक ने शनिवार को कहा कि वह शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में शनि मंदिर दर्शन करने जा रहा है. उसी दौरान उसने रिश्वत की रकम मंदिर परिसर में ही लेने की बात कही.

राजेश ने इसकी सूचना लोकायुक्त टीम को दी. इसके बाद राजेश ने आरोपी को फोन कर कहा कि वह भी महाकाल मंदिर दर्शन करने जा रहा है और शनि मंदिर में मिल लेगा. तय समय पर आरोपी ने स्नान-पूजन के बाद राजेश से मुलाकात की और 11 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गिनने के बाद जेब में रख ली. तभी पास खड़ी लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढे़ं: MP News: ‘डरता तो सरकार नहीं गिराता, मुझे डर नहीं लगता’, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कान्ह डक्ट परियोजना का निरीक्षण किया

लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद आरोपी रोजगार सहायक को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई और आवश्यक कार्रवाई पूरी की गई. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

ज़रूर पढ़ें