MP: 512 करोड़ के फर्जी बिलों का खुलासा, जबलपुर में EOW की जांच में 130 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई, मास्टरमाइंड झारखंड से गिरफ्तार
EOW की टीम घोटाले के मास्टरमाइंड विनोद सहाय से रिमांड पर 2 जुलाई तक पूछताछ करेगी.
Jabalpur Tax Evasion: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 512 करोड़ के फर्जी बिलों का खुलासा हुआ है. EOW की जांच में 130 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. करोड़ों का घोटाला करने वाले मास्टर माइंड आरोपी विनोद कुमार सहाय को EOW की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. EOW की टीम ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को जबलपुर लेकर आई है. जहां उसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.
फर्जीवाड़े में 150 बैंक खातों के हुआ इस्तेमाल
पूछताछ के दौरान EOW की टीम ने कई बड़े खुलासे किए हैं. 512 करोड़ के फर्जी बिल के मामले में 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था. आरोपी विनोद सहाय की 23 बोगस फर्म के बारे में भी जानकारी मिली है. बोगस फर्मों से कागजों पर खरीद और बिक्री दिखाई जाती थी.
2 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा
EOW की टीम ने आरोपी विनोद सहाय को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया है. इसके बाद टीम आरोपी को जबलपुर लेकर आई, जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने टीम को विनोद सहाय की 2 जुलाई तक रिमांड पर दिया है. बताया जा रहा है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा GST घोटाला
मामले में खुलासा तब हुआ जब वाणिज्य कर विभाग जबलपुर की सहायक आयुक्त वैष्णवी पटेल और ज्योत्सना ठाकुर ने रिपोर्ट भेजी. इन रिपोर्टस में धोखाधड़ी और GST चोरी के सबूत मिले. जिसके बाद जांच में पूरे फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा GST घोटाला है.
ये भी पढ़ें: इंदौर-देवास हाईवे पर 40 घंटे लगे जाम का मामला HC पहुंचा, कोर्ट ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा