Damoh: धार्मिक झंडा हटाने पर CMO के मुंह पर कालिख पोती; हिंदूवादी संगठनों और BJP का प्रदर्शन
धार्मिक ध्वज हटाने पर CMO के मुंह पर कालिख पोती.
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में नगर पालिका CMO को धार्मिक ध्वज हटाना बहुत महंगा पड़ गया. धार्मिक झंडा हटाने पर BJP और हिंदूवादी संगठनों ने CMO के मुंह पर कालिख पोत दी. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर धरना दिया. साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया और CMO को सस्पेंड करने की मांग की है.
ये भी पढे़ं: Ujjain: गुड़ी-पड़वा पर कल 1 हजार ड्रोन का शो; रामघाट पर महाकाल और श्रीकृष्ण की बनेगी भव्य आकृति; 28 IITians देंगे प्रस्तुति
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला दमोह के घंटाघर के पास का है. यहां नवरात्रि के मौके पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता झंडा लगा रहे थे. आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने उन्हें झंडा लगाने से रोक दिया. कर्मचारियों ने बताया कि CMO का आदेश है कि झंडा ना लगाया जाए. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हिंदू संगठनों के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने CMO के मुंह पर ही कालिख पोत दी.
‘हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही होगा‘
भाजपा युवा नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल पर CMO के मुंह पर कालिख पोतने का आरोप है. दोनों नेताओं ने कहा है कि हिंदू धर्म के खिलाफ जो भी रहेगा उसके साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा. वहीं हिंदूवादी संगठनों के सड़क पर धरना प्रदर्शन के बाद CSP भी मौके पर पहुंच गए.
मंत्री बोले- CMO ने गलत किया तो सजा मिलेगी
वहीं मामले पर पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सीएमओ को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी. धार्मिक ध्वज हटाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर CMO ने गलती की है तो उसकी सजा जरूर मिलेगी.