MP News: खंडवा के मदरसे से लाखों के नकली नोट बरामद, मौलाना ने सबसे ऊपर की मंजिल पर छिपाकर रखा था

पुलिस ने मौलाना जुबेर के कमरे से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए. ये सभी नोट 500-500 रुपये की गड्डियों में थे.
Symbolic picture.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश में एक वक्त सिमी का गढ़ रहे खंडवा में मदरसे से लाखों के नकली नोट बरामद हुए हैं. मौलाना ने नोटों को मदरसे की सबसे ऊपर बनी मंजिल के कमरे में छिपाकर रखा था. पुलिस ने नकली नोट मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले मौलाना जुबेर के कमरे से बरामद किया है. इसके साथ ही नोट काटने वाला एक कटर भी बरामद हुआ है.

19 लाख 78 हजार के नकली नोट बरामद

पूरा मामला खंडवा जिले के ग्राम पेठिंया मछोंडी रैय्यत का है. सदर कलीम नाम एक व्यक्ति ने सदर पुलिस को नकली नोट के बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदरसे में छापेमारी की. पुलिस ने मौलाना जुबेर के कमरे से 19 लाख 78 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए. ये सभी नोट 500-500 रुपये की गड्डियों में थे.

महाराष्ट्र में गिरफ्तार हुआ था मौलाना का साथी

जानकारी के मुताबिक मौलाना जुबेर का एक साथी महाराष्ट्र के मालेगांव में 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. पूछताछ के दौरान एमपी पुलिस को पेठिंया गांव के मौलाना जुबेर के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने जब मदरसे की तलाशी ली तो उसमें लाखों के नकली नोट बरामद हुए.

बताया जा रहा है कि मौलाना जुबेर पिछले 3 महीनों से पेठिंया में किराए के कमरे पर रह रहा है. जुबेर अपनी पत्नी को तलाक दे चुका है और अकेले ही रहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ं: MP News: बालाघाट में महिला नक्सली के आत्मसमर्पण पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, कहा- राज्य में पुलिस बल को लगातार सफलता मिली है

ज़रूर पढ़ें