MP News: एमपी में फर्जी टीचर गैंग का हुआ पर्दाफाश, एसटीएफ ने की कार्रवाई, 8 सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

MP News: बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्रियां तैयार कर कई लोगों को नौकरी दिलाने में मदद की थी.
symbolic picture

बच्‍चों को पढ़ाते हुए शिक्षक (सांकेतिक तस्‍वीर)

MP News: ग्वालियर में मध्य प्रदेश एसटीएफ ने फर्जी टीचर बनाने वाली एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग डीएड की फर्जी डिग्रियों के आधार पर सरकारी शिक्षक बनवाने का काम कर रही थी. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए ऐसे आठ सरकारी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है, जो मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और इंदौर जिलों में पदस्थ थे.

फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत

जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी रही है. फिलहाल एसटीएफ ग्वालियर इकाई इस मामले में 26 अन्य संदेहियों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्रियां तैयार कर कई लोगों को नौकरी दिलाने में मदद की थी.

ये भी पढे़ं- MP Board Exam: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में ढाई महीने बाकी, मंडल ने अब तक जारी नहीं किए सैंपल पेपर

ज़रूर पढ़ें