बेहद शुभ संयोग में शुरू हो रहा है नया साल, 2025 के पहले दिन Madhya Pradesh के इन प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में जाकर लें आशीर्वाद
Madhya Pradesh: साल 2025 की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जो प्रथम पूज्य और मंगलकारी हैं. उनकी कृपा मिलने से बुद्धि, रिद्धि और सिद्धी की प्राप्ति होती है. ऐसे में आप मध्य प्रदेश के कुछ प्रसिद्ध गणेश मंदिर में जाकर नए साल का स्वागत कर सकते हैं और बप्पा का आशीर्वाद ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर
मध्य प्रदेश का हर एक मंदिर अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन प्रदेश के कुछ ऐसे प्रसिद्ध गणेश मंदिर हैं, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. नए साल के मौके पर जानिए प्रदेश के 5 प्रसिद्ध गणेश मंदिरों के बारे में-
खजराना गणेश मंदिर, इंदौर
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में णेश जी की 3 फीट ऊंची प्रतिमा है. इस मंदिर में भगवान गणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमान हैं. इस मंदिर में मनोकामना पूरी होने के बाद भगवान गणेश की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाया जाता है. साथ ही लड्डू का भोग लगाया जाता है.
चिंतामन गणेश मंदिर, उज्जैन
उज्जैन का चिंतामन गणेश मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि भगवान राम जब सीता के साथ महाकाल वन में आए थे, तब इस मंदिर की स्थापना हुई थी.
कल्कि गणेश मंदिर, जबलपुर
जबलपुर के कल्कि गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी की प्रतिमा घोड़े पर सवार विराजमान है. मान्यता है कि भगवान गणेश कलयुग में प्रकट होकर कल्कि अवतार का साथ देंगे. साल भर इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.
महागणपति गणेश मंदिर, भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित महागणपति गणेश मंदिर भी प्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है.
सिद्धेश्वर गणेश मंदिर, छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले में अडवार नदी के तट पर स्थित सिद्धेश्वर गणेश मंदिर करीब 250 साल पुराना है. इस मंदिर में भी साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां विशेष पूजा की जाती है.