Leela Sahu: सड़क बनवाने के लिए मोर्चा खोलने वाली लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, 15 अगस्त को दिया बेटी को जन्म

Sidhi News: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया.
Influencer Leela Sahu gave birth to a daughter

इंफ्लूएंसर लीला साहू ने बेटी को दिया जन्म

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया फोटो पोस्ट कर दिए बधाई.

चुरहट विधायक दिए बधाई

बच्ची के जन्म के बाद बधाई देते हुए चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने अपने ऑफिशिअल साइट एक्स पर बच्ची की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लक्ष्मी स्वरूप बिटिया रानी की जन्म से लीला साहू का घर आंगन हुआ और घर में आई खुशियां’. उन्होंने आगे लिखा कि सड़क सुधार होने पर तारीफ करते हुए लिखा कि अब गांव के लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही है.

सड़क की मांग पर वायरल लीला साहू

मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू ने गांव में खराब सड़क के सुधार को लेकर सीधी सांसद राजेश मिश्रा से गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था. जिसमें खराब सड़क दिखाई दे रही थी. गांव में सड़क न होने से आये दिन गांव के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें: Krishna Temple: एमपी का अनोखा मंदिर, जहां नहीं है कोई मूर्ति, फिर भी धूमधाम से मनाई जाती है कृष्ण जन्माष्टमी

‘गांव वालों ने जताया आभार’

वीडियो वायरल होने के बाद चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने अपनी निजी खर्चों से गांव की खराब सड़क को बनवाया. जिसके बाद गांव के लोगो को सभी तरह के सुख सुविधाएं मिल रही है. जिसके बाद गांव वाले लीला साहू और राहुल भैया का आभार जता रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें