फेमस थियेटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का 64 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सीएम ने जताया दुख
MP News: फेमस थियेटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी (Alok Chatterjee) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. चटर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस वजह से उनके कई अंगों ने काम करना. रंगमंच में अभिनय की बात करें तो देश के सबसे सफल रंगकर्मी के रूप में उन्हें जाना जाता है.
कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे
सोमवार यानी 6 जनवरी की रात में अचानक तबीयत खराब हो जाने से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी किडनी और पैंक्रियाज में समस्याएं थीं. पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैल जाने से दूसरे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: चंबल में डकैतों की बात अब भी नहीं हुई पुरानी, वो कानून जो आज भी बना रहा है ‘डकैत’
इरफान खान से थी गहरी दोस्ती
भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता इरफान खान से आलोक चटर्जी की गहरी दोस्ती थी. दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साल 1984 से 1987 तक पढ़ाई की थी. कई नाटकों में दोनों ने साथ में काम किया था. चटर्जी पढ़ाई में अव्वल रहे थे. अभिनेता ओम पुरी के बाद NSD के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट थे.
2019 में मिला संगीत नाटक पुरस्कार
साल 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था. अनिभय के क्षेत्र में उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आलोक चटर्जी के फेमस नाटक
साल 1987 से लेकर 2025 तक आलोक चटर्जी रंगमंच पर एक्टिव रहे. उन्होंने कई सारे नाटकों में अभिनय किया. उनके फेमस नाटकों की बात करें तो उनमें नटसम्राट, डेथ ऑफ सेल्समैन, स्वामी विवेकानंद और शकुंतला की अंगूठी हैं.
मुख्यमंत्री ने निधन पर जताया दुख
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि अपनी नाट्य प्रतिभा से भोपाल रंगमंच की प्रतिष्ठा को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अभिनेता और निर्देशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक आलोक चटर्जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.
उनकी नाट्य प्रस्तुतियां व अभिनय रंगमंच के कलाकारों तथा नाट्य जगत के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.