MP News: फर्रुखाबाद में प्लेन रनवे से फिसलकर झाड़ियों में घुसा, विमान हादसे में बाल-बाल बचे भोपाल के उद्योगपति

MP News: फर्रुखाबाद की मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन उड़ान भर रहा था. रनवे पर दौड़ते हुए प्लेन फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा. इस प्लेन में 4 यात्री और दो पायलट सवार थे. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
farrukhabad private jet crash

फर्रुखाबाद: विमान हादसे में बाल-बाल बचे भोपाल के उद्योगपति अजय अरोड़ा

MP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दौरान एक प्राइवेट प्लेन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मामले की जांच की जा रही है और हादसा कैसे हुआ पता लगाया जा रहा है.

रवने से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा

फर्रुखाबाद की मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर गुरुवार को एक प्राइवेट प्लेन उड़ान भर रहा था. रनवे पर दौड़ते हुए प्लेन फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा. इस प्लेन में 4 यात्री और दो पायलट सवार थे. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि 400 मीटर रनवे पर दौड़ने के बाद विमान रनवे से उतर गया और करीब 50-60 मीटर झाड़ियों में जा घुसा.

भोपाल के उद्योगपति बाल-बाल बचे

इस विमान हादसे में भोपाल के उद्योगपति अजय अरोड़ा बाल-बाल बचे. अरोड़ा खिमेसपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बन रही बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने गए थे. उनके साथ वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू, एसबीआई अफसर सुमित शर्मा, पायलट नसीब बामल, पायलट प्रतीक फर्नांडीज और एक क्रू टेक्नीशियन मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: MP News: ’55 सालों तक सत्ता का सुख भोगा, लेकिन OBC के लिए कभी नहीं सोचा’, कृष्णा गौर बोलीं- कांग्रेस ने सभी रिपोर्ट दबा दी

कौन है अजय अरोड़ा?

अजय अरोड़ा भोपाल के ही नहीं मध्य प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. वे रतलाम बेस्ड सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुअरीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये कंपनी मुख्य रूप से वाइन बनाती है. वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड, उनकी कंपनी की सहायक कंपनी है. ये यूपी में रजिस्टर्ड है. ये फर्रुखाबाद के पास खिमेसपुर औद्योगिक क्षेत्र में 600 करोड़ की लागत से बीयर डिस्टिलरी स्थापित कर रह है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 40 एकड़ जमीन दी है.

ज़रूर पढ़ें