Bhopal: फांसी पर लटका मिला होम्योपैथिक डॉक्टर का शव; दूसरे कमरे में मिली बेटी की डेड बॉडी, सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र
भोपाल में पिता और बेटी ने सुसाइड कर लिया. दोनों होम्योपैथिक डॉक्टर थे.
Bhopal Father-Daughter Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. होम्योपैथिक के बुजुर्ग डॉक्टर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला वहीं बेटी का शव दूसरे कमरे में मिला. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इसमें आत्महत्या का कारण बीमारी और डिप्रेशन को बताया गया है.
बेटी को जहर देने के बाद सुसाइड की आशंका
पूरा मामला गोविंदपुरा के शक्ति नगर का है. पुलिस का अनुमान है कि बेटी को जहर देने के बाद बुजुर्ग पिता ने फांसी लगा ली. टीआई ने बताया कि 82 साल के हरि किशन शर्मा शक्ति नगर का शक्ति नगर में घर था. पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी. बुजुर्ग अपनी 36 साल की बेटी के साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें: MP Weather: मुरैना में बारिश के साथ ओले गिरे; प्रदेश में अगले हफ्ते कहीं बादल तो कहीं तेज हवाओं के आसार
इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिला सुसाइड नोट
82 साल के हरि किशन की के हरि किशन की इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने अपनी बीमारी और डिप्रेशन का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में लिखा- बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. लेकिन मैं खुद कई बीमारियों का शिकार हूं. मुझे भी सेवा की जरूरत है. जबकि बेटी की देखरेख मुझे ही करनी पड़ती है. बेटी होम्योपैथिक डॉक्टर है लेकिन पत्नी की मौत के बाद 4 सालों से उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है.
‘जिंदादिल व्यक्ति हूं किसी पर बोझ नहीं बनूंगा’
बुजुर्ग डॉक्टर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा मिला, ‘मैं जिंदादिल व्यक्ति हूं, किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता हूं. उम्र ज्यादा होगी गई है. यह भी नहीं चाहता हूं कि मेरी मौत के बाद बेटी किसी पर बोझ रहे. लिहाजा जान देना ही आखिरी विकल्प है.’
भेल से रिटायर हुए थे हरि किशन
हरि किशन होम्योपैथी डॉक्टर थे और भेल से रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद वह घर पर ही होम्योपैथिक डिस्पेंसरी चलाते थे. बीमार बेटी की देखरेख भी वहीं करते थे. 4 साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके कारण उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं थी.