Bhopal: बेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला डॉक्टर का शव; 4 महीने पहले हुई थी शादी
भोपाल में महिला डॉक्टर का शव बेड पर पड़ा मिला. 4 महीने पहले ही डॉक्टर की शादी हुई थी.
Doctor Death In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला डॉक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर पड़ा मिला है. हाथ पर इंजेक्शन के निशान हैं. कमरा अंदर से बंद पड़ा था. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर बॉडी को बाहर निकालना पड़ा. डॉक्टर लखनऊ की रहने वाली थी और 4 महीने पहले ही सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से शादी हुई थी.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला शाहपुरा थाना इलाके का है. यहां डेंटिस्ट रिचा पांडे(25) का शव उनके कमरे में पड़ा मिला. दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद था जिसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. डॉक्टर को लेकर पति अभिजीत पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिचा के हाथ में इंजेक्शन के निशान भी मिले हैं. डॉक्टर दंपती एमपी नगर में प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं और शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में ही रहते थे.
प्रारंभिक जांच में सुसाइड की आशंका
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला डॉक्टर के हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं. आशंका है कि डॉक्टर ने एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेकर सुसाइड किया है. हालांकि मामला संदिग्ध है. सही बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले में जांच कर रही है.