Gwalior: महिला डॉक्टर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला; पिता ने जताई हत्या की आशंका, कहा- पास के कमरे में रहने वाली लड़की लापता है
File Photo
Gwalior Doctor Suicide: ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. डॉ. रेखा रघुवंशी (31) अशोक नगर की रहने वाली थी और जयारोग्य अस्पताल (JAH) के न्यूरोलॉजी विभाग से MD (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रही थी. वहीं डॉक्टर की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल का है. जहां MD की पढ़ाई कर रहीं डॉ रेखा रघुवंशी का शव रेलिंग से बंधे फंदे पर लटका मिला. देर रात रूम मेट ने महिला डॉक्टर का शव देखा. इसके बाद पूरे हॉस्टल में हडकंप मच गया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के जरिए भारत ने म्यांमार को भेजी मदद, 118 सदस्यों की टीम रवाना, भूकंप ने ली 1600 लोगों की जान
पिता ने जताई हत्या की आशंका
डॉ रेखा के पिता भानुप्रताप सिंह ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि रेखा के कमरे के पास में ही नंदिता नाम की लड़की रहती थी, जिसका अब तक पता नहीं चल सका है. पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेखा की सगाई हो चुकी है और अगले साल फरवरी में ही उसकी शादी होने वाली थी.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का है इंतजार
पुलिस ने बताया महिला डॉक्टर के क्लासमेट के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से मामले में जांच की जाएगी. वहीं डॉक्टर के भाई का कहना है कि कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.