MP News: भोपाल सेंट्रल जेल में महिला जेल प्रहरी पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया
हमले के बाद महिला प्रहरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
MP News: भोपाल सेंट्रल जेल में महिला जेल प्रहरी पर हमला किया गया है. जिसमें महिला जेल प्रहरी कमला शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सेंट्रल जेल के पुरुष प्रहरी और उनके बेटों पर ही महिला प्रहरी पर हमला करने का आरोप लगा है. आरोपियों ने लोहे की रॉड से महिला प्रहरी के सिर पर वार किया है.
गबन की शिकायत करने पर किया हमला
पूरा मामला भोपाल सेंट्रल जेल का है. आरोप है कि यहां कार्यरत महिला प्रहरी कमला शर्मा के अकाउंट से पुरुष प्रहरी शरीफ खान के बेटों ने पैसे निकाले थे. कमला शर्मा का आरोप है कि उसका पोता अमन शर्मा अपने पिता के मोबाइल से यूपीआई इस्तेमाल कर रहा था. शरीफ खान का बेटा कमला के पोते का दोस्त है. आरोप है कि शरीफ का बेटा अमन को बहला-फुसलाकर यूपीआई के जरिए पैसे निकाल रहा था. इस तरह यूपीआई के जरिए ढाई लाख रुपये निकाले गए थे.
इस गबन की शिकायत महिला प्रहरी ने की थी. जिससे नाराज होकर शरीफ खान और उसके बेटों ने कमला शर्मा पर हमला कर दिया. लोहे के रॉड से हमला करने के कारण कलमा शर्मा बेहोश हो गईं. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला प्रहरी को घसीटकर सड़क पर लिटा दिया.
पुलिस ने FIR दर्ज की
महिला प्रहरी पर हमले के बाद जेल प्रशासन ने गांधी नगर पुलिस को कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिसके बाद गांधी नगर पुलिस ने आरोपी प्रहरी शरीफ खान और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता, CM मोहन यादव ने किया ऐलान