Madhya Pradesh: छतरपुर में खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा, मारपीट भी, किसानों को आई चोट

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खाद की किल्लत के बीच सोमवार को खाद वितरण केंद्र पर जमकर हंगामा हो गया. यहां कुछ किसानों के बीच मारपीट भी हुई, जिस कारण किसानों के पैरों पर चोट आई है.
madhya pradesh

मध्य प्रदेश में खाद के लिए मारामारी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इन दिनों किसान खाद की किल्लत के कारण काफी परेशान हैं. खेतों में रबी फसल खड़ी है, लेकिन किसानों को DAP-खाद नहीं मिल पा रही है. बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले में भी किसान DAP-खाद नहीं मिलने से परेशान हैं. सोमवार को जिले के एक खाद वितरण केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान किसानों के बीच विवाद और मारपीट भी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला.

खाद को लेकर मची भगदड़

छतरपुर जिले के जवाहर रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को किसानों की भड़ी उमड़ी. इस दौरान खाद वितरण को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया. मामला बढ़ा और भगदड़ मच गई. साथ ही किसानों के बीच मारपीट भी हुई. भगदड़ के कारण कई किसानों के पैर में चोट भी आ गई.

खाद न मिलने को लेकर हंगामा

छतरपुर में कई दिनों से लगातार चक्कर काटने के बाद भी किसानों को खाद-DAP  नहीं मिल पा रही है. इससे परेशान होकर किसानों ने खाद वितरण केंद्र में जमकर हंगामा किया. वहीं, हालात बिगड़ने की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- MP By Election: विजयपुर के दंगल में बिगड़ न जाए खेल! रुठों को मनाने में जुटे CM मोहन यादव, कार्यकर्ता के घर खाया खाना

पुलिस की निगरानी में खाद वितरण

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को समझाइश दी. इसके बाद पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण शुरू हुआ.

खाद की किल्लत से किसान परेशान

बता दें कि प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में किसान इन दिनों की खाद की किल्लत का सामना कर रहे हैं. खेतों में रबी फसल खड़ी है, जिसके किसानों को सबसे ज्यादा DAP और खाद की जरूरत है. कई जगहों पर तो आलम यह है कि किसान आधी रात को ही केंद्र के बाहर जाकर लाइन में लग जा रहे हैं. इसके अलावा किसानों की परेशानी को देखते हुए बाजार में कालाबाजारी करने वालों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: विजयपुर से निर्दलीय प्रत्याशी मंजू आदिवासी कांग्रेस में हुईं शामिल, जीतू पटवारी ने फोन पर दिलाई सदस्यता

ज़रूर पढ़ें