Indore में अवैध गोशाला को हटाने पर विवाद, नगर निगम कर्मचारियों और बजरंग दल में मारपीट, 3 के खिलाफ FIR दर्ज
MP News: इंदौर (Indore) में बुधवार यानी 25 दिसंबर को बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं और नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार यानी 25 दिसंबर को इंदौर के दत्त नगर इलाके में जीवाराम गोशाला को हटाने नगर निगम की टीम पहुंची थी. नगर निगम का कहना है कि ये गोशाला अवैध तरीके से बनाई गई थी. इस गोशाला में कई गाय और गोवंश थे जिन्हें गाड़ी में ले जाया जा रहा था. यहीं से विवाद की शुरुआत होती है.
ये भी पढ़ें: Mahakal Mandir में न्यू ईयर पर भस्म आरती के लिए बंद रहेगी ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग, 10 लाख तक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद
इस कार्रवाई के बीच में बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ता पहुंच गए. दोनों संगठनों के कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया मारपीट तक हो गई. बजरंग दल और VHP का कहना था कि गोवंश को ले जाने में क्रूरता की जा रही है.
वाहनों में तोड़फोड़ की गई
इंदौर नगर निगम कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया. इस मारपीट में कई कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को शहर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि इस विवाद में दो निगम कर्मचारी घायल हुए हैं. 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता और हसनैन की लव मैरिज पर भड़के हैदरबाद के विधायक टी राजा, सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा
विवाद पर दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने विवाद पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर एक वीडियो रिपोस्ट करते हुए लिखा कि कलाकार जी महापौर जी व नगर निगम प्रशासन बजरंग दल का आप को “जय सिया राम”