Devi Ahilya Vistaar Samman: बजट पर बोले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा- सबसे बड़ा बजट पेश किया, कर्ज लेकर हमने घी नहीं पिया

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: मऊगंज की हिंसा पर वित्त मंत्री ने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. कानून अपना काम करता है
Finance Minister Jagdish Devda said that we did not drink ghee by taking loan

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि हमने कर्ज लेकर घी नहीं पिया

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: इंदौर मध्य प्रदेश का ही नहीं देश के बड़े शहरों में शुमार है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के नाते इसे मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी, स्टार्टअप और आईटी का हब बनता जा रहा है. लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक का मुकाम हासिल करके पूरे भारत में ही नहीं दुनिया में एक अलग स्थान कायम किया है. वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में भी अव्वल है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है.

ट्रांसपोर्टेशन की बात करें तो ये भारत के बेहतरीन शहरों में से एक है जहां देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश के छोटे-बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन और आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित राज्य का सबसे बड़ा शहर है. इसे चटोरों का शहर कहा जाता है जहां 100 से ज्यादा नमकीन वेराइटी चखने को मिलती है. इसी कारण इसे नमकीन कैपिटल भी कहा जाता है. मालवा ही नहीं मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन के बारे में चर्चा के लिए देवी अहिल्या विस्तार सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में कई दिग्गज शामिल हुए. मध्य प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devda) से विस्तार न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश राजपूत ने बात की.

‘अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया’

मध्य प्रदेश के बजट के बारे में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 12 मार्च मध्य प्रदेश का विधानसभा में बजट पेश किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. ये अब तक का सबसे बड़ा बजट है और इसका आकार हम लगातार बढ़ाते रहेंगे. प्रजातंत्र में जनता विश्वास के साथ सरकार बनाती है. इस आशा से सरकार बनाती है कि प्रदेश का विकास होगा और कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएंगी. जनता का पैसा जो सरकार के पास आता है उसे ईमानदारी के साथ खर्च करेंगे. जनता से उसका हिसाब बनाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सरकार जनता के लिए पैसा खर्च करती है तो वो एहसान नहीं करती. ये सरकार का राजधर्म है, ड्यूटी है और कर्तव्य है और करना चाहिए. जब हमने बजट पेश किया था तो जनता से सुझाव आमंत्रित किए थे. विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे थे. बहुत सारे सुझाव सारगर्भित और बजट में शामिल करने वाले थे. प्रधानमंत्री ने GYAN की बात की है,हिंदुस्तान में 4 जातियां हैं. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी हैं. हमारा बजट इन 4 बिंदुओं पर रहा.

ये भी पढ़ें: इंदौर के विकास पर सांसद शंकर लालवानी बोले- टीम वर्क से काम कर रहे हैं, देश की GDP में बड़ा योगदान

‘कर्ज लेकर हमने घी नहीं पिया’

प्रदेश सरकार के कर्ज के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज लेकर डेवलपमेंट के काम पर खर्च करना, नहर बनाना, सड़क बनाना, तालाब बनाना हमने ये काम किया. डेवलपमेंट के काम पर खर्च किया. पहले की सरकार की तरह नहीं किया. कर्ज लेकर हमने घी नहीं पिया. पहले की सरकारों ने कर्ज भी लिया और ना तो सड़क बनाई ना ही कोई काम किया. भारत सरकार की परमिशन से FRBM का नियम होता है कि SGDP का 3 फीसदी कर्ज लिया जा सकता है.

‘लाडली बहना की राशि से महिला सशक्तिकरण हो रहा है’

जगदीश देवड़ा ने लाडली बहना की राशि पर कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें अपने पैर पर खड़े रहने के लिए सरकार प्रयास करती है. यदि 1200 रुपये भी मिल रहे हैं तो उससे कुछ तो राहत मिलेगी. कम से कम सहयोग और सहायता मिल रही है. लाडली बहना के बारे में कहा जा रहा है कि योजना बंद हो रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही कोई योजना बंद नहीं हो रही है.

‘कड़ाई से कानून का पालन करवाएंगे’

मऊगंज की हिंसा पर वित्त मंत्री ने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. कानून अपना काम करता है. सरकार इसे गंभीरता से इन सब विषयों पर चर्चा कर रही है. कड़ाई से कानून का पालन करवाएंगे.

‘मन में इस तरह की कोई लालसा नहीं है’

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करेंगे. चाहे कोई छोटा पद हो या बड़ा पद हो. मन में इस तरह की कोई लालसा नहीं है. कभी नहीं सोचा था कि वित्त मंत्री बनेंगे.

ज़रूर पढ़ें