सेंट्रल पार्क मामले में वित्त मंत्री के बेटे का नाम आया सामने, जीतू पटवारी बोले- भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा

MP News: सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है
Finance Minister Jagdish Deora's son's name surfaced in Central Park case

सेंट्रल पार्क मामले में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बेटे का नाम आया सामने

MP News: पिछले साल 18 दिसंबर को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें मालिक राजेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 375 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. इससे जुड़ा सेंट्रल पार्क मामला सामने आया था. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सेंट्रल पार्क में इकबाल सिंह बैंस की जमीन भी हैं.

कई नेता और अधिकारियों के नाम आए सामने

सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई नेता, मंत्री और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं. इसमें डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बेटे हर्ष देवड़ा, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीहोर विधायक सुदेश राय के नाम हैं.

‘भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा’

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा कि मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली. वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है!

भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की भी जमीन है!

ये भी पढ़ें: Sagar में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला, शहर में धारा 144 लागू, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है! इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं, यह “पर्ची” बहुत महंगी है!

जहां बात करना है वहां करो- जगदीश देवड़ा

जगदीश देवड़ा के बेटे हर्ष देवड़ा का नाम सामने आने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने 15 मिनट तक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकले तो सेंट्रल पार्क के बारे में सवाल पूछा. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि जहां बात करना है वहां करो.

ज़रूर पढ़ें