गंदगी खिलाने के मामले में जीतू पटवारी पर FIR, युवक बोला- PCC चीफ ने आर्थिक मदद के नाम पर झूठा आरोप लगाने को कहा
File Photo
FIR On Jitu Patwari: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोक नगर में FIR दर्ज की गई है. अशोक नगर के जिस युवक ने सरपंच पर मल खिलाने का आरोप लगाया था, अब उसने खुद ही इन आरोपों को निराधार बताया है. युवक ने अब जीतू पटवारी पर आरोप लगाया है कि PCC चीफ के कहने पर उसने सरपंच और उसके बेटे पर झूठे आरोप लगाए थे. युवक ने बताया कि जीतू पटवारी ने आर्थिक मदद के नाम पर सरपंच पर झूठे आरोप लगाने के लिए कहा था.
‘जीतू पटवारी ने कहा था- बाइक दिलाएंगे’
युवक ने बताया कि जीतू पटवारी ने ही सरपंच पर झूठा आरोप लगाने के लिए कहा था. युवक ने कहा, ‘जीतू पटवारी ने कहा था कि वह मुझे बाइक दिलवाएंगे और आर्थिक मदद करेंगे. जिसके बाद मैंने सरपंच पर आरोप लगाए थे.
वहीं युवक के कबूलनामे के बाद जीतू पटवारी पर अशोक नगर के मुंगावली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रधानमंत्री जी,@BJP4MP सत्ता का जंगलराज अराजकता की हद पार करता जा रहा है! लोधी समाज के युवक के मुंह में "मानव-मल" ठूंस दिया गया, क्योंकि उसने "राशन की पर्ची" मांग ली थी!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) June 25, 2025
आरोप है कि चूंकि, आरोपी @BJP4India विधायक बृजेंद्र यादव के समर्थक हैं! इसीलिए @DGP_MP व @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/4TdrSNr7gz
जानिए क्या है पूरा मामला
बुधवार को एक वीडियो सामने आया था. जिसे खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में एक युवक जीतू पटवारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. युवक ने बताया था कि सरपंच ने उसके भाई की बाइक रख ली है. जब वो बाइक मांगने गया था सरपंच और उसके बेटे ने मारपीट की और जबरन मल खिलाया.
लेकिन अब युवक ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर मल खिलाने वाली घटना को झूठा बताया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी पर FIR दर्ज की है.
ये भी पढे़ं: MP: ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में BJP पार्षद ने कपड़े फाडे़, सभापति ने 4 पार्षदों को बाहर किया, Video