Bhopal: सौरभ शर्मा की मां पर भी FIR; अनुकंपा नियुक्ति के लिए झूठा एफिडेविट दिया था, मामले में जांच करने वाली एजेंसियों की संख्या 5 हुई

करोड़पति कॉन्स्टेबल और कैश-गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा और उमकी मां पर अब ग्वालियर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया है. दोनों ने 2016 में परिवहन विभाग में अनुकंपा नौकरी के दौरान एफिडेविट में गलत जानकारी दी थी.
FIR Against Saurabh Sharma And His Mother.

सौरभ शर्मा की मां पर भी FIR दर्ज की गई है.

FIR On Saurabh Sharma’s Mother: कैश गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा की मां पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. ग्वालियर पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज की है. सौरभ के अनुकंपा नियुक्ति लेते समय सौरभ और उसकी मां उमां शर्मा ने एफिडेविट में गलत जानकारी दी थी. दोनों ने सौरभ के बड़े भाई के छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करने की बात छिपाई थी. इस तरह मामले में लोकायुक्त, ED, आयकर विभाग और DRI के बाद अब ग्वालियर पुलिस की भी एंट्री हो गई है.

परिवहन विभाग ने दर्ज करवाया धोखाधड़ी का केस

आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस में ग्वालियर पुलिस की भी एंट्री हो गई है. परिवहन विभाग ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था. परिवहन विभाग की तरफ से बताया गया कि 2016 में परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति लेते समय सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा ने शपथ पत्र में बड़े भाई सचिन शर्मा की छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की बात छिपाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ग्वालियर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: Rewa: पति इंस्टा पर कर रहा था LIVE सुसाइड, 44 मिनट तक देखती रही पत्नी; बीवी और सास दोनों गिरफ्तार

बजट सत्र के दौरान विधानसभा में गूंजा था मुद्दा

सौरभ शर्मा के गोल्ड कैश का मुद्दा बजट सत्र के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा में उठा था. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठाई थी.

234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश मिला था

19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापेमारी की थी. यहां से 234 किलो चांदी और 8 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की गई थी. इसके कुछ दिन बाद IT की सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार मिली. इस कार से 54 किलो सोना बरामद हुआ था. ये कार ग्वालियर RTO में रजिस्टर्ड है. जिसका मालिक सौरभ का दोस्त चेतन गौर निकला था

ज़रूर पढ़ें