Bhopal: शराब के नशे में पुलिस कर्मी से गालीगलौज करना पड़ा भारी, AIIMS के 2 डॉक्टर्स पर FIR

राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी से गालीगलौज और अभद्रता करना भोपाल एम्स के डॉक्टर्स को भारी पड़ गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल एम्स के 2 डॉक्टर्स प्रकल्प गुप्ता और साहिल चौहान के खिलाफ FIR दर्ज की है.
FIR against two AIIMS doctors for abusing a policeman in Bhopal

भोपाल में पुलिसकर्मी से गालीगलौज करने पर AIIMS के 2 डॉक्टर्स पर FIR

Bhopal: राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मी से गालीगलौज और अभद्रता करना भोपाल एम्स के डॉक्टर्स को भारी पड़ गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोपाल एम्स के 2 डॉक्टर्स प्रकल्प गुप्ता और साहिल चौहान के खिलाफ FIR दर्ज की है. शराब के नशे में पुलिस के जवान से गाली गलौज करने का वीडियो सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

AIIMS के इमरजेंसी गेट पर किया था ड्रामा

पूरा मामला भोपाल AIIMS का है. यहां इमरजेंसी गेट पर कुछ डॉक्टर्स ने शराब के नशे में जमकर ड्रामा किया. आरोप है कि डॉक्टर कार खड़ी करके शराब पी रहे थे. पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर्स से जब पूछताछ की तो डॉक्टर्स गालीगलौज पर उतार आए और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे. डॉक्टर ने रौब जताते हुए कहा कि तुम्हारे बड़े-बड़े अधिकारियों को जानता हूं.

भोपाल AIIMS कर चुका है कार्रवाई

वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद भोपाल AIIMS पहले ही मामले में कार्रवाई कर चुका है. भोपाल एम्स प्रबंधन ने भी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर साहिल को भी पद से हटा दिया और दूसरे डॉक्टर को चार सप्ताह के लिए एम्स की सेवा से हटा दिया गया है. प्रबंधन ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है.

कार की छत पर मिली थीं बीयर की बोतलें

वीडियो में कार की छत पर बीयर की बोतलें दिखाई दे रहे हैं. बताया गया कि इस दौरान एक डॉक्टर नशे की हालत में कार के अंदर पड़ा था. मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तैयार कर एम्स प्रशासन को भेज दी थी.

ये भी पढे़ं: Minister Vijay Shah: फिर विवादों में मंत्री विजय शाह, कार्यक्रम में समर्थक ने पहनाए जूते, सीएम भी थे मौजूद

ज़रूर पढ़ें