Narmadapuram: बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, मालवाहक बोगी को ट्रेन से अलग किया गया, आग बुझाने का काम जारी

मालवाहक डिब्बे में आग लगने के बाद डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम जारी है.
Fire In Barauni Express

बरौनी एक्सप्रेस में आग लग गई.

Fire In Barauni Express : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बरौनी एक्सप्रेस में आग लग गई. आग ट्रेन के पीछे मालवाहक बोगी में लगी थी. जिसके बाद मालवाहक बोगी को ट्रेन से अलग किया गया. ट्रेन के पीछे के हिस्से से धुआं उठता देख ट्रेन को खुटवासा गांव के पास रोका गया. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से आग बझाने का काम काम जारी है. ट्रेन नंबर 19483 बरौनी एक्सप्रेस अहमदाबाद से इटारसी की ओर आ रही थी, तभी यह हादसा हो गया.

कोच को अलग करके ट्रेन रवाना

बरौनी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद करीब सवा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. आग लगने वाले कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया. इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. घटना के कारण इंडवार से इटारसी आने वाले रेलवे डाउन ट्रैक बंद कर दिया गया था. हालांकि देर शाम उसे शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Video:रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर भड़कीं कांग्रेस विधायक; निरीक्षक से कहा- कितना माल खाना है तुझे बता, तेरी गाड़ी तोड़ दूंगी

पार्सल बोगी में स्टील के बर्तन रखे थे

ट्रेन के जिस पार्सल बोगी में आग लगी वह सबसे पीछे लगा थी. पार्सल बोगी में स्टील के बर्तन थे और बर्तनों को कार्टून में भरकर रखा गया था. इन्हीं कार्टून से निकलने वाले धुएं के कारण लोगों को आग के बारे में पता चला. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ज़रूर पढ़ें