Barwani: अंजड़ की कपास फैक्ट्री में लगी भीषण आग; फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खराब, पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया
बड़वानी में कपास की फैक्ट्री में भीषण आग लगी.
Barwani Fire: बड़वानी जिले के अंजड़ की मोगरिया जिनिंग में भीषण आग लग गई. जिसके बाद पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया जा रहा है. फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण नगर परिषद ने पानी के टैंकर भेजे हैं. जिनकी मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अंजड़ की कपास फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी है. आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Katni: नहर में नहाने गईं 4 किशोरी डूबीं; एक को बचाया गया, 2 के शव बरामद, तीसरी की तलाश जारी
फायर ब्रिगेड खराब होने से हुई परेशानी
पूरा मामला अंजड़ की मोगरीया जिनिंग का है. जहां अंजड़ नगर परिषद का फायर ब्रिगेड लंबे समय से खराब था. इस कारण सूचना मिलने पर भी फायर ब्रिगेड की मदद नहीं ली जा सकी. हालांकि इसके बाद बड़वानी और राजपुर नगर पालिका से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया. फिलहाल पानी के टैंकर और दूसरी नगर पालिका से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आर पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.