Gwalior: कमला राज अस्पताल में लगी आग, प्रसूता वार्ड में खिड़कियां तोड़कर 56 महिलाओं और नवजातों को निकाला गया

ग्वालियर के कमला राज अस्पताल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. प्रसूता वार्ड में धुआं भरने से मरीजों और तीमारदारों का दम घुटने लगा. इसके बाद खिड़की तोड़कर मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.
Fire in Gwalior's Kamla Raj Hospital due to AC explosion.

ग्वालियर के कमला राज अस्पताल में आग लगने के बाद जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचीं.

Gwalior Kamla Raja Hospital Fire: ग्वालियर के कमला राज अस्पताल में देर रात आग लग गई. प्रसूति वार्ड में भी धुआं भरने के बाद खिड़कियां तोड़कर 56 महिला मरीजों और नवजातों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. गनीमत यह रही कि सभी सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के लेबर रूम में AC फटने से आग लगी थी.

लेबर रूम का धुआं प्रसूता वार्ड में पहुंचा

कमला राजा अस्पताल में देर रात स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के लेबर रूम में AC फटने से आग लग गई. जैसे ही धुआं बगल में बने प्रसूता वार्ड में पहुंचा तो हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में सभी महिलाओं और नवजातों को दूसरे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करना पड़ा. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कोई अप्रिय घटना होने से बच गई.

ये भी पढ़ें: Tikamgarh: जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या; चाचा पर ही आरोप, केस हारने पर पीट-पीटकर मार डाला

50 महिलाएं डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थीं

जानकारी के मुताबिक घटना के समय लेबर रूम में 50 महिलाएं डिलीवरी के लिए भर्ती थीं. जबकि बगले में बने पीडियाट्रिक वार्ड में भी कुछ बच्चे भर्ती थे. मौके पर मौजूद तीमारदारों के मुताबिक आग लगने का हमको पता नहीं चला था लेकिन जब धुएं से दम घुटने लगा तो हमको पता चला. इसके बाद हम मरीजों और बच्चों की तरफ भागे. लेकिन अचानक धुआं भरने से दम घुटने लगा था. इसलिए वॉर्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर खिड़कियों को तोड़ा और फिर मरीजों को बाहर निकाला गया.

ज़रूर पढ़ें