MP News: कोल्ड्रिफ कफ सीरप मामले में साढ़े चार हजार पन्नों की पहली चार्जशीट, जांच में लगे 3 महीने, 25 बच्चों की हुई थी मौत
कोल्ड्रिफ कफ सिरप (File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के चर्चित कोल्ड्रिफ कफ सीरप कांड में तीन महीनों के बाद पहली चार्जशीट पेश हुई है. कफ सिरप पीने से 25 बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी ने छिंतवाड़ा जिले की स्थानीय अदालत में साढ़े चार हजार पन्नों की पहली चार्जशीट पेश की है.
चार्जशीट में PM की विस्तृत रिपोर्ट नहीं है शामिल
हालांकि चार्जशीट में अभी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बिसरा की रासायनिक जांच और मेडिकल एक्सपर्ट्स कमेटी की रिपोर्ट शामिल नहीं की गई है. एसआईटी प्रभारी ने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट पेश की गई है. जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते जाएंगे, कोर्ट में पेश किया जाएगा.
‘पुलिस की कार्रवाई बहुत धीमे हो रही’
तीन महीने बाद चार्जशीट पेश करने पर पीड़ित परिवारों ने असंतुष्ठि जाहिर की है. परिवारों के अधिवक्ता संजय पटोरिया ने कहा कि इतने बड़े मामले में पुलिस की कार्रवाई बहुत धीमी है. इसमें अभी भी कई जरूरी साक्ष्य नहीं शामिल किए गए हैं. ऐसे तो पीड़ितों को सही से न्याय नहीं मिल पाएगा.
बच्चों की मौत ने सभी झकझोर दिया
कफ सिरप कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. कोल्ड्रिफ कफ सीरप के सेवन से 25 बच्चों की मौत हुई थी. कफ सिरफ से हुई बच्चों की मौत से जुड़े दो मामलों में 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. एसआईटी ने श्रेसन फार्मा के मालिक जी रंगनाथन को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया था. रंगनाथन को ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया गया था.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro को नहीं मिल रहे यात्री, अब सुबह के समय नहीं चलेगी, उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही लेना पड़ा फैसला