MP SIR: मध्य प्रदेश में SIR का पहला चरण हुआ पूरा, हटाए जाएंगे 41 लाख नाम, इस दिन जारी होगी प्राइमरी लिस्ट
मतदाता सूची (फाइल इमेज)
MP SIR: मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है. चुनाव आयोग ने प्रस्तावित सूची से 41 लाख नाम हटाने का निर्णय लिया है. इन्हें चार अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इसके अलावा 9 लाख से ज्यादा मतदाताओं की जानकारी अधूरी पाई गई है. इन वोटर्स को नोटिस जारी किया गया है.
इन चार कैटेगरी में बांटा गया
एमपी में कुल वोटर्स की संख्या लगभग 5.74 करोड़ है. एक महीने से ज्यादा लंबे समय तक SIR का कार्य चला. हजारों बीएलओ ने घर-घर जाकर जानकारी जुटाई. जिन वोटर्स को हटाना है उनके नामों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. इस लिस्ट में मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित और दोहरी प्रविष्टि के मामले शामिल हैं.
- मृत वोटर्स – ऐसे वोटर्स की संख्या लगभग 8.40 लाख है.
- दोहरी प्रविष्टि- ऐसे वोटर्स जिनकी जानकारी दो अलग-अलग जगह दर्ज है, इस तरह के मतदाताओं की संख्या 2.50 लाख है.
- अनुपस्थित मतदाता- ऐसे वोटर्स जो बताए गए पते पर बीएलओ को नहीं मिले. इनकी संख्या 8.40 लाख है.
- स्थानांतरित मतदाता- ऐसे वोटर्स जिन्होंने दो अलग-अलग जगह पते दर्ज कराए हैं, इनकी संख्या सबसे ज्यादा 22.50 लाख है.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में इंदौर से शुरू होगी सरकारी बसें, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
23 दिसंबर को जारी होगी मतदाता सूची
SIR के प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके साथ ही वोटर्स दावा-आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. नाम से लेकर पते तक की जानकारी सुधरवा सकेंगे. मतदाता 23 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, इसके बाद 21 फरवरी को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.