Bhopal: मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार; भोपाल स्टेशन पर किफायती दरों पर मिलेंगी हाई फाई सुविधाएं
मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनकर तैयार हो गया है.
Madhya Pradesh First Pod Hotel: मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल राजधानी भोपाल में बनकर तैयार हो गया है. अब भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों किफायती दरों पर टीवी के साथ ही फ्री वाईफाई की सुविधा भी मिलेंगी. अप्रैल के पहले हफ्ते में उद्घाटन के बाद पॉड होटल को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें सिंगल और फैमिली दोनों पॉड शामिल है. रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री अब कम दामों में उच्च श्रेणी की सुविधाएं ले पाएंगे.
पॉड होटल में कम जगह में हाई क्वालिटी की सुविधाएं
पॉड होटल में कैप्सूल नुमा इकाइयों में यात्रियों के ठहरने के लिए इंतजाम किए जाते हैं. इससे वो कम पैसे में उच्च श्रेणी की सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. पॉड होटल में यात्रियों को बेड, तकिया, लाइट, कंबल, लॉकर, टीवी और फ्री वाईफाई की सुविधा होगी.
प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बनाया गया पॉड होटल
पॉड होटल भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बनाया गया है. पाते हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाए गए पॉड होटल में 2 तरीके से पॉड बनाए गए हैं. इसमें सिंगल और फैमिली पॉड दोनों शामिल हैं. कुल 58 सिंगल पॉड हैं जबकि फैमिली पॉड की संख्या 20 है. हालांकि अभी इनके रेट तय नहीं किए गए हैं. रेल अधिकारियों के मुताबिक 3 या 4 अप्रैल को पॉड होटल का उद्घाटन हो सकता है.