भोपाल में Salesforce प्रोफेशनल्स का पहला Technical Meetup, आईटी इंडस्ट्री के भविष्य पर हुई चर्चा
भोपाल में Salesforce प्रोफेशनल्स का पहला Technical Meetup
Bhopal News: आजकल पूरे भारत देश में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्ट्स को लेकर वोकल फॉर लोकल की बात हो रही है और स्वदेशी अपनाने की बात की जा रही है. वहीं IT इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है, तरह-तरह के विदेशी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स से ऊब चुके लोग अब IT इंडस्ट्री में भी लोकल और स्वदेशी softwares बनाने पर जोर दे रहे हैं. इससे भारत के युवाओं को अपने देश, अपने शहर में रहकर ही IT इंडस्ट्री में काम मिल सके और उन्हें बाहर ना जाना पड़े. इसी कड़ी में भोपाल के टेक्नोलॉजी उत्साही युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जब शहर में पहली बार Salesforce Architect and Developer Group Bhopal द्वारा एक ज्ञानवर्धक Technical Meetup Session आयोजित किया गया. यह आयोजन न सिर्फ भोपाल में IT Professionals को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में कदम है, बल्कि शहर में बढ़ती टेक्नोलॉजी संस्कृति का प्रतीक भी है.
इंजीनियर, डेवलपर्स को एक साथ लाना है उद्देश्य
इस Meetup का उद्देश्य भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के Software Engineers, Developers और IT Professionals को एक ऐसे प्लेटफॉर्म से जोड़ना है, जहां वे आपसी सहयोग, ज्ञान साझा करने और आधुनिक तकनीकों के साथ खुद को Update रखने की दिशा में आगे बढ़ सकें.
कार्यक्रम में भोपाल के अलावा अन्य शहरों और राज्यों से भी अनेक Software Engineers, Developers, Students और IT Enthusiasts शामिल हुए. इनमें वे प्रोफेशनल्स भी थे जो भोपाल से निकलकर देश-विदेश की नामी IT Companies में कार्यरत हैं. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, ‘आईटी इंडस्ट्री का स्कोप और भविष्य’ विषय पर खुली चर्चा (Open Discussion), जिसमें प्रतिभागियों ने Cloud Computing, Artificial Intelligence, Salesforce Platform, और भारत में उभरते डिजिटल अवसरों पर अपने विचार साझा किए.
इस कम्युनिटी के Founder Aman Gupta, जो स्वयं एक अनुभवी Salesforce Professional और Community Builder हैं, उन्होंने बताया, ‘इस पहल का मकसद केवल एक Meetup आयोजित करना नहीं है, बल्कि भोपाल में एक सशक्त और प्रेरक Technical Ecosystem बनाना है. हमारा लक्ष्य है कि शहर के प्रतिभाशाली युवाओं को ऐसा मंच मिले, जहाँ वे सीखने, सिखाने और साथ मिलकर बढ़ने की संस्कृति को आगे बढ़ा सकें.
‘भोपाल के टैलेंट की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हो’
कम्युनिटी की Co-Founder Deeksha Purohit, जिन्होंने भोपाल में ही अपनी शिक्षा प्राप्त की और अब Salesforce Ecosystem में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भोपाल का टैलेंट देश की सीमाओं से परे जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए। इस कम्युनिटी के माध्यम से हम उस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं.’
Meetup के दौरान मौजूद Technical Experts ने यह भी साझा किया कि आने वाले वर्षों में Cloud Technology, Data Analytics और AI Integration आईटी इंडस्ट्री के प्रमुख स्तंभ होंगे. उन्होंने युवाओं को निरंतर नई Skills सीखने और खुद को Upskill करने की सलाह दी ताकि वे तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धी बने रहें.
Networking Session का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम के अंत में एक Networking Session का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने एक-दूसरे से परिचय किया, अपने अनुभव साझा किए और भविष्य के सहयोग के अवसरों पर चर्चा की. आयोजकों ने घोषणा की कि आने वाले महीनों में Salesforce Architect and Developer Group Bhopal द्वारा और भी Meetups, Workshops और Technical Training Sessions आयोजित किए जाएंगे.
समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास जताया कि यह पहल भोपाल की IT Community के विकास में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी.
ये भी पढे़ं: Mandsaur: मरीज को छोड़कर लौट रही एंबुलेंस पुलिया से गिरी, ड्राइवर और अटेंडर की मौत, एक घायल