Gwalior News: ग्वालियर में CMHO की बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री और बिना पंजीकरण चल रहे पांच क्लीनिक सील

Gwalior News: ग्वालियर में CMHO टीम ने बिना पंजीकरण और फर्जी डिग्री से इलाज करने वाले पांच क्लीनिक सील कर दिए. पुलिस को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दे दिया गया है.
Five clinics sealed in Gwalior

ग्वालियर में फर्जी क्लीनिक सील

Gwalior News: ग्वालियर में सोमवार को CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से चल रहे पांच क्लीनिकों को सील कर दिया. ये सभी क्लीनिक लंबे समय से बिना पंजीकरण के चल रहे थे और शहर के कई लोगों का इलाज बिना डर के कर रहे थे. इन क्‍लीनिकों में इलाज करने वाले लोग लोग मान्य मेडिकल डिग्रीधारी नहीं थे.

हजीरा और लश्कर इलाके में रेड

CMHO टीम ने हजीरा और लश्कर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान यह सामने आया कि इन क्लीनिकों में RMP, B. Pharma और अन्‍य डिप्लोमा धारक लोग एलोपैथिक इलाज कर रहे थे, जबकि उन्हें इसकी अनुमति नहीं है. जांच में पता चला कि कई जगह डिग्रीधारी खुद मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे, बल्कि उनकी जगह अन्य लोग दवाएं दे रहे थे. टीम ने पाया कि कुछ संचालक सिर्फ बी.फार्मा या होम्योपैथी की डिग्री रखते थे, लेकिन यहां एलोपैथिक इलाज कर रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है.

तुरंत सील किए गए पांच क्लीनिक

निरीक्षण में जिन क्लीनिकों को सील किया गया, उनमें विश्वास क्लीनिक सेवा नगर किलागेट, विश्वास क्लीनिक चार शहर का नाका, के.टी. दीवान क्लीनिक हजीरा, पी.सी. बाथम क्लीनिक हजीरा और हाकिम सिंह क्लीनिक लक्ष्मीगंज रोड शामिल हैं. इनमें से कोई भी क्लीनिक नियमानुसार पंजीकृत नहीं था. कुछ संचालकों के पास होम्योपैथी या फार्मेसी की डिग्री थी, लेकिन वे एलोपैथिक इलाज कर रहे थे, जो कानून के खिलाफ है.

ये भी पढे़ं- श्योपुर-सिंगरौली को मिले नए मेडिकल कॉलेज, इन चार जिलों में PPP मॉडल पर बनेंगे Medical Colleges, जेपी नड्डा ने MoU किए साइन

एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि यह मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस से चर्चा की जा चुकी है और मंगलवार तक सभी संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की जांच जारी रहेगी ताकि फर्जी क्लीनिकों पर पूरी तरह रोक लग सके.

ज़रूर पढ़ें