Indore में 47 करोड़ की लागत से बना फ्लाईओवर 6 महीने में ही उखड़ा, केंद्रीय मंत्री गडकरी तक पहुंची शिकायत
इंदौर में 6 महीने में ही फ्लाईओवर में गड्ढे हो गए.
Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राऊ में 47 करोड़ की लागत से बने फ्लाईओवर स्थिति 6 महीने में ही बदहाल हो गई है. फ्लाईओवर पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. फ्लाईओवर पर सड़क की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि आए दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क हादसे में एक युवक की मौत भी हो चुकी है. वहीं उद्घाटन के 6 महीने में ही फ्लाईओवर की स्थिति इतनी खराब होने के कारण कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
बार-बार हो रहे गड्ढे
सड़क पर कई जगह डामर उखड़ चुका है. पीथमपुर महू की तरफ एक बड़ा गड्ढा हो गया है, गड्ढे को एक बार भरा गया था, लेकिन फिर से वहां गड्ढा हो गया. वहीं मामले पर विधायक मधु वर्मा और सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि मामले में NHAI और ठेकेदारों से बात की गई है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर निर्माण काम का परीक्षण कराने की मांग की गई है.
ये भी पढे़ं: Vande Bharat: भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत में बढ़ेंगे 4 कोच, लखनऊ और पटना के लिए भी जल्द दौड़ेगी ट्रेन
कांग्रेस ने कहा- निष्पक्ष जांच हो
वहीं 6 महीने में ही फ्लाईओवर पर हो रहे हादसे को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि घटिया किस्म का मेटरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. फ्लाईओवर पर वाहनों का चलना दूभर हो गया. खराब सड़कों के कारण कई बार हादसे हो गए हैं.
23 अगस्त को हुआ था प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का 23 अगस्त को जबलपुर में लोकार्पण किया. इस फ्लाईओवर के बनने से 40 मिनट का सफर महज 10 मिनट में पूरा होगा. इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा था, ‘देश मे तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट हमने लिए हैं. आने वाले समय में ढाई हजार किलोमीटर की सड़क बनेगी.