इंदौर सड़क हादसा: प्रखर और मान संधू की डायल 112 पर कॉल नहीं हुई थी कनेक्ट, राहगीर ने पुलिस को दी थी सूचना
प्ररेणा और प्रखर
Indore News: इंदौर में शनिवार अल सुबह बायपास पर हुए एक्सीडेंट में तीन लोगो की मौत और एक के घायल होने के मामले में पुलिस ने मृतकों की कॉल डिटेल्स निकाली तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर, ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के बेटे मान संधू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अनुष्का राठी नामक युवती गंभीर घायल हो गई थी.
खडे़ डंपर में जा घुसी कार
एक्सीडेंट वाली रात सभी लोग प्रखर कासलीवाल की जन्मदिन पार्टी मना कर लौटे थे. ये सभी लसुड़िया थाना क्षेत्र के कोको फार्म पर पार्टी कर रहे थे. यहां से मान संधू अपने घर भंवरकुआ चला गया था, लेकिन रात 2 बजे प्रखर, प्रेरणा और अनुष्का उसे वापस लेने के लिए उसके घर गए थे. वहां से ये सभी राऊ थाना क्षेत्र में घूमते रहे. सुबह तकरीबन 4 बजे प्रेरणा के भाई का उसके पास फोन आया, जिसके बाद ये सभी प्रेरणा को छोड़ने के लिए राऊ से बायपास होते हुए विजय नगर के लिए निकले थे, लेकिन 4 बजकर 55 मिनट पर इनकी गाड़ी खड़े डंपर में जा घुसी.
112 पर कॉल नहीं हो सका कनेक्ट
तेज रफ्तार में होने की वजह से सभी बुरी तरह से घायल हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद प्रखर और मान संधू ने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया था, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सका, हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की जान चली गई. उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने पर इसका खुलासा हुआ है. वही पीछे सीट पर बैठी प्रेरणा उछलकर आगे के कांच से बाहर निकल गई थी, उसका सिर डंपर से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी. वही पीछे की सीट पर बैठी अनुष्का गंभीर घायल हो गई थी.
रास्ते से निकल रही गाड़ी के ड्राइवर ने दी 112 को सूचना
घायल अनुष्का को इलाके के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसके दिमाग में ब्लड क्लॉट होने की वजह से फिलहाल पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी है. अब उसके थोड़ा और ठीक होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी. पुलिस के मुताबिक प्रखर की पार्टी तो लगभग साढ़े 12 बजे खत्म हो गई थी, लेकिन इसके बाद ये सभी आफ्टर पार्टी के लिए निकले थे और हादसे का शिकार बन गए. जानकारी के अनुसार, हादसे बाद वहां से गुजर रही गाड़ी के ड्राइवर ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी.
बाला बच्चन ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी की याद में बड़ी भावुक पोस्ट की है. वही प्रखर के माता पिता ने भी बेटे की मौत के बाद युवाओं से बड़ी मार्मिक अपील की है. हादसे बाद वहां से गुजर रही गाड़ी के ड्रायवर ने 112 पर कॉल करके पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी.
ये भी पढे़ं- इंदौर में भीषण सड़क हादसा, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल