‘आधा भोपाल मुझे जानता है…’, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की गुंडागर्दी! दो युवकों को दी गालियां, समर्थकों ने भी पीटा

MP News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गोटेगांव के पूर्व विधायक एनपी प्रजापति के बेटे नीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति दो युवकों को डराते और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं
Former Assembly Speaker's son threatens and abuses two youths, thrashes them by supporters

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दो युवकों को धमकाया और गालियां दीं

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे दो युवकों को गालियां देते और धमकाते नजर आ रहे हैं. ये मामला 10 सितंबर का बताया जा रहा है. इसके अलावा नीर के समर्थकों ने युवकों की पिटाई भी की. कई लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. दोनों युवक नरसिंहपुर के बताए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और गोटेगांव के पूर्व विधायक एनपी प्रजापति के बेटे नीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एनपी प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति दो युवकों को डराते और धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें आपत्तिजनक शब्द कह रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं कि आधा भोपाल मुझे जानता है, नाम से डरता है. ये वीडियो शुक्रवार को सामने आया है.

दरअसल, नरसिंहपुर में गणेश उत्सव के दौरान लोक गायक जितू खरे का कार्यक्रम आयोजित होना था. एक होटल में जितू खरे रुके हुए थे, जिसे नीर के परिजनों के द्वारा संचालित किया जाता था. होटल के दूसरे लोगों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस मामले में नीर प्रजापति ने दो युवकों धमकाया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में वहीं लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनसे विवाद हुआ था.

इसी दौरान एक युवक ने उन पर हमला कर दिया. कई लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की. पीड़ितों में एक नाम अनिकेत बैरागी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इंदौर का BRTS 12 साल बाद हमेशा के लिए बनेगा इतिहास! बुधवार से टूटना शुरू होगा

घटना की जानकारी नहीं है- पुलिस

इस मामले में नरसिंहपुर ASP संदीप भूरिया का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वीडियो देखने के बाद जांच करने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें