कांग्रेस में विवाद को लेकर कमलनाथ ने दी सफाई- कोई नाराजगी नहीं, पटवारी ने कहा- हमारे खिलाफ एजेंडा चलाया जा रहा है

MP News: विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. ये अखबारों की खबरें थीं
Former CM Kamal Nath denied the talk of discontent in Congress

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस में नाराजगी की बात को नकारा

MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस के अंदर किसी भी तरह की नाराजगी की बात से इनकार कर दिया है. दो दिन पहले कांग्रेस की PAC की कमेटी में कमलनाथ ने नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाए थे. इसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज थीं.

विवाद का कोई प्रश्न नहीं है- कमलनाथ

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं. विवाद का कोई प्रश्न नहीं है.

उन्होंने आगे लिखा कि पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराजगी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं.

खबरें झूठी और निराधार हैं- जीतू पटवारी

विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. ये अखबारों की खबरें थीं. कमलनाथ जी ने ट्वीट किया है वो मैसेज है कि जनसंपर्क एजेंडा चला रहा है. सरकार के पापों को छुपाने के लिए. भ्रष्टाचार, बीजेपी की फूट को इस माध्यम से दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मैसेज दिया कि मीडिया में जो ये खबरें चल रही हैं वो झूठ हैं और निराधार हैं. झूठ का पर्दाफाश किया है. सभी को मैसेज देना चाहता हूं कि ये समय कांग्रेस के संगठन की एकजुटता का है.

ये भी पढ़ें: फेमस थियेटर आर्टिस्ट आलोक चटर्जी का 64 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे, सीएम ने जताया दुख

क्या है पूरा मामला?

26 जनवरी से कांग्रेस (Congress) इंदौर के महू (अंबेडकर नगर) से जय भीम, जय बापू , जय संविधान यात्रा निकालेगी. इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी करेंगे. इसी को लेकर सोमवार यानी 6 जनवरी को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (Political Affairs Committee) की बैठक हुई. इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता मौजूद रहे. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़े. कमलनाथ ने कहा कि आजकल बिना पूछे ही नियुक्तियां हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंडी, MP में शीतलहर से ठिठुरे लोग, जानें आज के मौसम का हाल

सीनियर्स से चर्चा तो करनी चाहिए- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि आजकल ऐसा चल रहा है कि नियुक्तियों के लिए मुझसे पूछा भी नहीं जाता है. भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो. लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए. मीटिंग्स के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती है. अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी.

ज़रूर पढ़ें