20 साल छोटी कांग्रेस नेता से बीजेपी के पूर्व मंत्री ने की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
दीपक जोशी शादी वायरल तस्वीर
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका निजी जीवन है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके विवाह से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें
बताया जा रहा है कि 63 वर्षीय दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना (43) से विवाह किया है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि 4 दिसंबर को भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में यह विवाह संपन्न हुआ. हालांकि, फिलहाल इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है और विस्तार न्यूज़ भी इस मामले की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दो अन्य महिलाओं ने भी जोशी से विवाह का दावा किया है, जिससे मामला और अधिक चर्चा में आ गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने रखेंगे तथ्य
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक जोशी ने कहा है कि कुछ प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं, इसलिए वे फिलहाल उन पर टिप्पणी नहीं कर सकते. उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय न्याय प्रणाली पर उनका पूर्ण विश्वास है और सोमवार को भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे सभी तथ्यों को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करेंगे.
दीपक जोशी का राजनीतिक सफर
राजनीतिक सफर की बात करें तो दीपक जोशी 2013 में देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा. बाद में 2023 में वे कांग्रेस में शामिल हुए और खातेगांव सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा से पराजित हो गए. कुछ समय पूर्व वे पुनः भाजपा में लौट आए. भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर वे पहले भी मुखर रहे हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय तक शिकायतें कर चुके हैं. वर्ष 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनकी पत्नी विजिया जोशी का इंदौर में निधन हो गया था, जबकि उनका पुत्र जयवर्धन सिंह भाजपा से जुड़ा हुआ है.
वीडियो संदेश में दीपक जोशी ने कहा कि जीवन में यश और अपयश दोनों आते हैं. जिस परिवार से वे आते हैं, उसकी प्रतिष्ठा ऊंची रही है. कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित खबरों में जिन दावों का उल्लेख किया गया है, वे न्यायालय के विचाराधीन हैं और उन पर अंतिम सत्य सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आएगा.