MP News: गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता, भड़कीं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर, कहा- चौराहों पर नचाना बंद करे हिंदू समाज

MP News: 22 सितंबर से देश भर में नवरात्रि शुरू होने वाली है, लेकिन इसके पहले नवरात्रि में गरबा पंडाल और फिल्मी गानों की फूहड़ता को लेकर बवाल मचा है. इसी बीच गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भड़क गई. उन्होने कहा कि- हिंदू समाज चौराहों पर नचाना बंद करे.
Usha Thakur Navratri Controversy

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर

MP News: 22 सितंबर से देश भर में नवरात्रि शुरू होने वाली है, लेकिन इसके पहले नवरात्रि में गरबा पंडाल और फिल्मी गानों की फूहड़ता को लेकर बवाल मचा है. इसी बीच गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भड़क गई. उन्होने कहा कि- हिंदू समाज चौराहों पर नचाना बंद करे.

गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता पर भड़कीं उषा ठाकुर

प्रदेश में नवरात्रि शुरू होने से पहले गरबा पंडालों को लेकर बवाल मच गया है. वहीं गरबा पंडालों में फिल्मी गानों की फूहड़ता ,छोटे कपड़े और टैटू पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भड़क गई है. उन्होंने गरबा करने वाली बेटियों के माता-पिता को नसीहत दी है. बेटियों को सजा-धजाकर चौराहों पर नचाना हिंदू समाज बंद करें. व्यावसायिक मानसिकता ने नवरात्रि के पावन पर्व को विद्रुप्त किया उसका स्वरूप बदला जाना अत्यंत आवश्यक हैं.

चौराहों पर नचाना बंद करे हिंदू समाज

बेटियों के अभिभावकों से आग्रह है. नवरात्रि में बेटियां गहने वेशभूषा और टैटू तक ही सीमित न रह जाए शक्ति की साधक और उपासक बने इसका ख्याल भी रखें. सनातनी भाई बहनों से एक प्रार्थना है जब भी कोई सिद्ध शक्तियां समाज की भलाई के लिए संदेश से उसका पालन करना उतना ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें- MP Monsoon: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अगले 4 दिनों के लिए हल्‍की बारिश का अलर्ट

वसंत विजयानंद गिरी का किया समर्थन

जगद्गुरु श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि का पंडाल इस बार इंदौर में बन रहा हैं. गरबा के नाम पर फूहड़ता को लेकर जूना अखाड़ा के जगदगुरु अक्सर टिप्पणी करते हैं. पूर्व मंत्री उषा ठाकुर जगदगुरु की बड़ी शिष्य हैं और उनके टिप्पणी को समर्थन देते हुए उन्होंने ये बयान दिया है.

ज़रूर पढ़ें