Manmohan Singh के निधन पर Madhya Pradesh में शोक की लहर, निरस्त हुए CM मोहन यादव के सभी कार्यक्रम

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से मध्य प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. CM मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.
manmohan_singh

अलविदा मनमोहन सिंह

Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने 26 दिसंबर 2024 को अलविदा कह दिया. उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन से मध्य प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. CM मोहन यादव, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल, पूर्व CM दिग्विजय सिंह, पूर्व CM कमलनाथ, PCC चीफ जीतू पटवारी समेत सभी BJP-कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही CM मोहन यादव के आज के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं.

MP में राजकीय शोक घोषित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मध्य प्रदेश सराकर ने राज्य में 7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित कर दिया है. 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक राज्य के सभी शासकीय भवनों और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही, इस अवधि में राज्य में किसी भी प्रकार के मनोरंजन या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

CM मोहन यादव ने जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर CM मोहन यादव ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें. RBI के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री जैसे दायित्व को निभाते हुए उन्होंने अपनी कुशल और दूरदर्शी नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की और विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. देश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ऊं शांति.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे. मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला. डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे. 90 के दशक में उनकी उदारीकरण की नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.

उन्होंने आगे लिखा- ‘डॉ. साहब का व्यक्तित्व विजनरी था. मेरे मन में सदैव उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान रहा. एक बार वॉशिंगटन दौरे पर एक पत्रकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जी को ‘अंडर अचीवर’ कहा तो मैंने तुरंत प्रतिकार किया और सम्मान पूर्वक कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकते.’

पूर्व CM कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में शामिल था, जिन्हें उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला. डॉक्टर मनमोहन सिंह दुनिया के सम्मानित अर्थशास्त्री और भारत के जन कल्याण पर ध्यान देने वाले प्रधानमंत्रियों में शामिल हैं.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘किसानों की कर्ज माफी, बच्चों को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून जैसी बहुत सी उपलब्धियां उनके खाते में दर्ज हैं. उनके निधन से पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. इस देश और लोकतंत्र के सच्चे सपूत के रूप में मनमोहन सिंह ने न सिर्फ़ प्रधानमंत्री का कार्यकाल बखूबी निभाया बल्कि ९० के दशक में गिरती हुई अर्थव्यवस्था को अपनी सूझबूझ से पटरी पर ला दिया. उनके दिए आर्थिक उदारीकरण के फॉर्मूला ने देश के युवाओं को सपनों की उड़ान दी और देश एक नई पहचान के साथ दुनिया के साथ कदमताल करके चलने लगा. मनमोहन सिंह जिस भी पद पर रहे उस पद की गरिमा को चार चांद लग गए. एक सच्चे स्टेट्समैन के रूप में उन्हें सदैव याद किया जाएगा.

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दी श्रद्धांजलि

मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के दु:खद निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भारत के राजनीतिक इतिहास में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आपको अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारजन को संबल प्राप्त हो.’

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने दी श्रद्धांजलि

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.’

PCC चीफ जीतू पटवारी ने दी श्रद्धांजलि

PCC चीफ जीतू पटवारी ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश ने एक सच्चे देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी के प्रतीक को खो दिया है. 1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ. उनके आर्थिक सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी, और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए. उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा. यह देश के लिए एक युगांतकारी क्षति है. श्रद्धांजलि.’

इन सभी के अलावा प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ज़रूर पढ़ें