Ujjain: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी के कान में कही मनोकामना
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए.
Ujjain: पूर्व केंद्रीय मंत्री और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल की नेत्री स्मृति ईरानी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने पहुंची. शनिवार को देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बाबा के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही.
वहीं रविवार को बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. अशोक चौधरी रविवार सुबह भस्म आरती में शामिल हुए. मंदिर समिति ने दोनों नेताओं को सम्मानित किया.
नंदी के कान में मनोकामना कही
मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए स्मृति ईरानी ने चांदी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर भगवान महाकाल का अभिषेक और पूजा-अर्चना की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गर्भगृह के समक्ष नतमस्तक हुईं और फिर नंदी हॉल में जाकर ओम नमः शिवाय का जाप किया. उन्होंने नंदी की मूर्ति के कान में अपनी मनोकामना भी कही.
महाकाल का दर्शन करना सौभाग्य की बात
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद स्मृति ईरानी ने काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि महाकाल का दर्शन पाना हर श्रद्धालु के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने विशेष रूप से देश के जवानों, सीमा पर तैनात सैनिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने सबकी खुशहाली, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की.
मंदिर समिति ने दोनों नेताओं को किया सम्मानित
मंदिर समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया. मंत्री अशोक चौधरी को भी भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मान दिया गया.
ये भी पढ़ें: MP News: आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने चीते को कुचला, दूसरे की तलाश जारी