MP News: इटारसी से नागपुर का सफर होगा और आसान, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात

MP News: इस नए रेल मार्ग पर 37 रेलवे स्टेशन हैं. इसके अलावा 36 बड़े और 415 छोटे पुल होंगे. इसके साथ ही 2 ओवरब्रिज, 74 अंडरब्रिज और 4 सुरंगे बनाई जाएंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इससे 1 करोड़ टन माल की अतिरिक्त ढुलाई की जाएगी
mp news

ट्रेन (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच सफर और ज्यादा सुहावना होने वाला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि का इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. इससे यात्री गाड़ी और गुड्स ट्रेन के यातायात में आसानी होगी. इस ट्रैक की लंबाई 297 किमी होगी और 5,451 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

इटारसी और नागपुर के बीच फिलहाल तीन रेल लाइन हैं. ये रूट दिल्ली से दक्षिणी राज्यों और मुंबई से हावड़ा मार्ग को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. इस परियोजना का उद्देश्य रेलवे की क्षमता बढ़ाना, यात्री एवं गुड्स ट्रेन और मालगाड़ियों की बिना किसी दिक्कत के आवाजाही होगी और मध्य प्रदेश के साथ ही देश में लॉजिस्टिक संरचना को बढ़ावा मिलेगा. रेल सूत्रों के मुताबिक इस रेल मार्ग पर ट्रेन 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी.

1 करोड़ टन अतिरिक्त माल ढुलाई होगी

इस नए रेल मार्ग पर 37 रेलवे स्टेशन हैं. इसके अलावा 36 बड़े और 415 छोटे पुल होंगे. इसके साथ ही 2 ओवरब्रिज, 74 अंडरब्रिज और 4 सुरंगे बनाई जाएंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इससे 1 करोड़ टन माल की अतिरिक्त ढुलाई की जाएगी. इससे सरकार को 1206 करोड़ रुपये की बचत होगी. इसके साथ ही 5.3 करोड़ लीटर डीजल की भी बचत होगी.

ये भी पढ़ें: MP News: यासीन अहमद ड्रग्स पार्टी के लिए 12 से 25 हजार रुपये वसूलता था, क्राइम ब्रांच की पूछताछ में हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के तीन जिलों को होगा फायदा

इटारसी से नागपुर के बीच बनने वाली इस नई रेल लाइन से मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा को लाभ मिलेगा. इस रूट पर आने वाले रेलवे स्टेशन पर बोझ कम होगा.

ज़रूर पढ़ें