Indore: इंदौर में ऐतिहासिक गेर; पुलिस अधिकारियों को भी लगाया रंग-गुलाल, DJ की धुन पर थिरक रही युवाओं की टोली

इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गेर को देखने के लिए तमाम देशी और विदेशी मेहमन पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
World famouse Gair Celebrated in Indore

विश्व प्रसिद्ध गेर इंदौर में मनाया जा रहा है.

Indore Ger Holi: इंदौर में रंगपंचमी पर आज ऐतिहासिक गेर निकाली जा रही है. गेर में शामिल होने के लिए हुरियारों की सैकड़ों टोलियों राजवाड़ा पहुंची है. विश्व प्रसिद्ध गेर को देखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ कई देशी और विदेशी मेहमान भी पहुंचेंगे. कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन और CCTV से नजर रखी जा रही है.

श्रीकृष्ण की आरती के बाद निकली फाग यात्रा

श्रीकृष्ण की आरती के बाद फाग यात्रा निकाली गई. फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गई हैं. इसमें श्रीकृष्ण की झांकी, ब्रज की लट्ठमार होली और रासरंग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

यूनेस्को की टीम भी गेर देखने पहुंची

गेर को देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लोग इंदौर पहुंचते हैं. आज भी गेर को देखने के लिए यूनेस्को की टीम भी पहुंची है. जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ध्यान रखा जा रहा है कि किसी को कोई भी असुविधा ना हो.

ये भी पढ़ें: Burhanpur: इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से बवाल; सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने खदेड़ा, आरोपी गिरफ्तार

गेर के दौरान हुआ हादसा

गेर के दौरान एक युवक के पानी बरसाने वाले टैंकर के नीचे आने से हादसा हो गया. इसके बाद टैंकर को रुकवाकर गया और युवक को पहिए के नीचे से बाहर निकाला गया. पास में ही खड़ी एंबुलेंस में ही युवक का इलाज किया जा रहा है. यहां प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. जिस एंबुलेंस में युवक का इलाज किया जा रहा है उसमें ड्राइवर मौके पर मौजूद नहीं थी.

होलकर राजवंश के समय से मनाई जा रही है गेर

इंदौर में गेर की ऐतिहासिक परंपरा होलकर राजवंश के समय से मनाई जा रही है. गेर के दिन होलकर राजवंश के लोग जनता के साथ होली खेलते थे. राजवंश के लोग समाज के हर वर्ग के साथ त्योहार मनाते थे और एक-दूसरे को रंग लगाते थे. उस वक्त तोपों से गुलाल उड़ाया जाता था. तभी से इंदौर में यह परंपरा जारी है.

ज़रूर पढ़ें