Gwalior में गैंगवार से दहशत, बंटी भदौरिया गैंग की फायरिंग में एक की मौत, सोशल मीडिया पर मिली थी चुनौती

Gwalior News: ग्वालियर के हजीरा इलाके में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बंटी भदौरिया गैंग को सोशल मीडिया पर चुनौती मिली थी
History sheeter Bhola Sikarwar killed in Gwalior gang war

ग्वालियर गैंगवार में मारा गया हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार

Gwalior News: ग्वालियर के हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बार फिर गैंगवार देखने को मिला है. हजीरा के लाइन नंबर दो और एक में सोमवार शाम करीब 6 बजे दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में भोला सिकरवार की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें उसका दूसरा साथी कल्लू गोली लगने से घायल हुआ है. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बंटी भदौरिया और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

परिजन का आरोप- गैंग को पुलिस का संरक्षण

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने भोला सिकरवार को मृत घोषित कर दिया. भोला सिकरवार के परिजनों का कहना है कि बंटी भदौरिया और उसके अन्य साथियों ने घटनाक्रम को अंजाम दिया है. परिजनों का आरोप है कि बंटी भदौरिया और उसके साथियों को पुलिस का संरक्षण है. इसके कारण उनके खिलाफ इलाके की पुलिस एक्शन नहीं लेती है, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

इस घटना के बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते यह घटनाक्रम हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति भोला सिकरवार की मौत हुई है. घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल गैंगवार की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिस इलाके में गैंगवार हुआ है, वहां पहले भी गैंगवार की कई बड़ी घटना हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: ‘पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं…’, राहुल गांधी के दौरे पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का तंज

सोशल मीडिया पर चुनौती मिली थी

मृतक हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार के भाई दीनू ने सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करके हमलावर को चैलेंज दिया था. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. भोला सिकरवार पर 23 अपराध, हमलावर बंटी भदौरिया पर 21 अपराध और भोला सिकरवार के भाई दीनू पर 5 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

ज़रूर पढ़ें