भोपाल में बनेंगे अलग-अलग द्वार, CM मोहन यादव बोले- राजा भोज, विक्रमादित्य पर रखा जाएगा नाम, विपक्ष ने बताया धर्म की राजनीति
CM डॉ. मोहन यादव
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) को झीलों की नगरी और राजा भोज की नगरी के नाम से जाना जाता है. अब इस शहर की शोभा बढ़ाने के लिए अलग-अलग रास्तों पर द्वार या गेट बनाए जाएंगे. इन द्वारों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा.
सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर होगा द्वार
शहर में अलग-अलग दिशाओं से आने वाले रास्तों पर गेट बनाए जाएंगे. इन गेटों के नाम महापुरुषों और राजाओं के नाम पर रखा जाएगा. इनमें राजा भोज, सम्राट विक्रमादित्य के नाम शामिल हैं. इन गेट्स को भव्य और कलात्मक बनाया जाएगा, जो बाहर से आने वाले लोगों को लुभाएंगे और आकर्षित करेंगे.
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि गौरवशाली अतीत को जन-जन तक पहुंचाते हुए, राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम से द्वार बनाएं जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम भोपाल और मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को दर्शाएगा. उन्होंने राजा भोज और सम्राट विक्रमादित्य को राज्य की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि इन शासकों ने न्याय, बहादुरी, ज्ञान, दान, धैर्य और पराक्रम के आदर्श स्थापित किए.
ये भी पढ़ें: डीजे से प्रतिबंध हटाने के लिए हाईवे पर किया चक्का जाम, पुलिस की गाड़ी पर पथराव, कई लोग घायल
उन्होंने आगे कहा कि राजा भोज ने भोपाल के बड़ा तालाब सहित कई ऐसी रचनाएं कीं, जो आज भी इतिहास को जीवित रखती हैं. इन्हीं महान शासकों के नाम पर राजधानी के मुख्य प्रवेश द्वार बनाने का फैसला लिया गया है.
‘धर्म की राजनीति करते हैं’
कांग्रेस से विधायक आरिफ मसूद ने सीएम की इस पहल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार केवल धर्म की राजनीति करती है और लोगों को बांटने का काम करती है.