MP News: इंदौर से रक्षाबंधन मनाने जा रही बहन का अचानक मोबाइल बंद, भोपाल स्टेशन पर मिली लास्ट लोकेशन, तलाश जारी
अचानक लापता हुई बहन
MP News: देश भर में 9 अगस्त को धूमधाम से भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया. लेकिन यह त्योहार मध्य प्रदेश के एक परिवार के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया. इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी के लिए रवाना हुई एक बहन अचानक लापता हो गई. वह नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जा रही थी.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हुई लापता
युवती की पहचान अर्चना तिवारी के रूप में हुई है. वह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी. जानकारी के मुताबिक अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस के कोच नंबर B3 में बैठी थी. अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया, जिसके बाद भाई और परिजन परेशान हो गए.
सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना
अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन के कटनी पहुंचने से काफी समय पहले ही अर्चना का मोबाइल बंद हो गया था. ऐसे में परिजन उसे लेने सीधे स्टेशन पहुंचे. जब अर्चना ट्रेन और स्टेशन पर कहीं नहीं मिली तो कटनी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
भोपाल में मिली लास्ट लोकेशन
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद इंदौर से लेकर कटनी तक रेलवे पुलिस जांच में जुट गई. नर्मदा एक्सप्रेस के B3 कोच में युवती का सामान तो मिला है, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला है. अर्चना की लास्ट लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मिली है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया.
CCTV खंगाल रही पुलिस
लापता अर्चना तिवारी का पता लगाने के लिए पुलिस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV खंगाल रही है. अब तक CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.