GIS 2025: 10 हजार वाहनों के लिए 11 पार्किंग एरिया की व्यवस्था, मेहमानों को100 ई-कार्ट से आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा

GIS 2025: कार्यक्रम स्थल के आसपास लगभग 11 पार्किंग एरिया बनाए गए हैं. जिनमें 10 हजार से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकेंगे
GIS 2025: 11 parking areas created for 10 thousand vehicles

GIS 2025: 10 हजार वाहनों के लिए 11 पार्किंग एरिया बनाए गए

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन होगा. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे. इस कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. VIP और VVIP मेहमानों को छोड़कर किसी को भी कार्यक्रम स्थल तक वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

10 हजार वाहनों के लिए 11 पार्किंग एरिया

कार्यक्रम स्थल के आसपास लगभग 11 पार्किंग एरिया बनाए गए हैं. जिनमें 10 हजार से ज्यादा वाहन पार्क किए जा सकेंगे. इन पार्किंग एरिया से कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए ई-कार्ट की व्यवस्था की गई है. 100 ई-कार्ट मेहमानों को पार्किंग एरिया से कार्यक्रम स्थल तक ले जाएंगी.

पार्किंग व्यवस्था कुछ इस तरह होगी

गवर्नमेंट ऑफिशियल्सः स्मार्ट सिटी पार्किंग और VIP पार्किंग नंबर-2 में व्यवस्था होगी. अधिकारी अपने वाहन से आयोजन स्थल तक जा सकेंगे.

गेस्ट ऑफ ऑनर: फाइव स्टार कैटेगरी वाले गेस्ट के लिए पार्किंग नंबर-1 में व्यवस्था होगी. यहां से MPIDC द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

गेस्ट ऑफ ऑनर (अन्य): 23वीं बटालियन ग्राउंड में व्यवस्था होगी.

स्पेशल इनवाइटीः रीजनल कॉलेज, डेमोंसट्रेशन स्कूल और पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) यहां से ई-बस और ट्रैवलर आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा.

मीडियाः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास) और मैरिज गार्डन (पुलिस रेडियो ग्राउंड के पास). यहां से ई-बस और ट्रैवलर के जरिए आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा.

फॉरेन डेलीगेटः सैर सपाटा में पार्किंग, फिर यहां से MPIDC द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

NRI/OCI/PIO/ एमपी डायस्पोराः पुलिस रेडियो ग्राउंड (स्मार्ट सिटी पार्क के पास). यहां से MPIDC द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें:  भोपाल की 3 लोकेशन रहेंगी एंटी ड्रोन एरिया, बैलून उड़ाने पर भी रहेगी पाबंदी

डेलिगेट्स (जो होटल में ठहरे हैं या स्थानीय): दशहरा मैदान की पार्किंग में परिवर्तन कर टीटीनगर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं राम मंदिर अटल पथ पर डेलीगेट्स के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गयी है. यहां से ट्रैवलर एवं अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा डेलिगेट्स को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. डेलीगेट्स जिन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, उन्हें सुबह 8:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा.

ऑर्गेनाइजर के लिए DTE पार्किंग, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलिंटियर के लिए दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग व्यवस्था होगी.

इस समय तक पहुंचना होगा

सभी को पार्किंग में सुबह 6:30 बजे तक पहुंचना होगा. जहां से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 7:30 बजे तक का समय निर्धारित है.

ज़रूर पढ़ें