GIS 2025: भोपाल की 3 लोकेशन रहेंगी एंटी ड्रोन एरिया, बैलून उड़ाने पर भी रहेगी पाबंदी

GIS 2025: प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर की तीन लोकेशन को एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया गया है
Drones cannot be flown at three locations in Bhopal

भोपाल की तीन लोकेशन पर नहीं उड़ाए जा सकेंगे ड्रोन

GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जाएगा. 110 करोड़ रुपये से शहर को सजाया गया है और समिट के लिए तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में 60 देशों के उद्योगपति शामिल होंगे. पीएम की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. शहर के कुछ हिस्सों को एंटी ड्रोन एरिया घोषित किया गया है.

भोपाल की 3 लोकेशन एंटी ड्रोन एरिया घोषित

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर की तीन लोकेशन को एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया गया है. इन लोकेशन्स पर ड्रोन और बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर और श्यामला हिल्स पर ये प्रतिबंध लागू रहेगा. जेट प्लस सिक्योरिटी और SPG के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ने आदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री के दौरे तक ये प्रतिबंध लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 पॉलिसी करेंगे लॉन्च, नीतियों से राज्य में निवेश और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी होगी

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर ना रहे, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम होगा. साढ़े 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पहली लेयर में SPG के जवान, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान होंगे. IPS अधिकारियों की संख्या 25 होगी.

19 मिनट तक ट्रैफिक रोका जाएगा

राजा भोज एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तक जाने के लिए पीएम के काफिले को 15 किमी की दूरी कवर करने में 19 मिनट लगेंगे. 500 से ज्यादा कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. जिस रूट से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा वहां उस समय आम नागरिकों को जाने की रोक रहेगी.

ज़रूर पढ़ें