GIS 2025 First Day Highlights: एमपी में बनेंगी 1 लाख करोड़ की सड़कें, MP सरकार और NHAI के बीच हुआ MOU
GIS 2025
GIS 2025 First Day Highlights: ‘देश का दिल’ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अब निवेश की नई इबारत लिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के मानव संग्राहलय में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) का शुभारंभ किया. दो दिवसीय इस समिट में शामिल होने के लिए 60 देशों के 133 विदेशी प्रतिभागी भोपाल पहुंचे हैं. पहले दिन अडानी, अवाडा और हिंडाल्को ग्रुप में MP में निवेश का ऐलान किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार और एनएचएआई के बीच प्रदेश में 1 लाख करोड़ की सड़कें बनाने के लिए MOU साइन हुआ.
24-25 फरवरी को होने वाले इस समिट में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन और 10 सत्र होंगे. PM मोदी और मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. GIS 2025 से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-