MP के करीब 14 लाख लोगों के लिए खुले रोजगार के द्वार, जानें किस सेक्टर में कितनी नौकरी

GIS 2025: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन मध्य प्रदेश में 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और MOU हुए हैं. इसके जरिए प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 लोगों को रोजगार मिलेगा. जानें किस सेक्टर में कितना और निवेश और नौकरी है.
gis_investment

GIS 2025 में निवेश

GIS 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश और रोजगार के नए द्वार खुलने वाले हैं. भोपाल (Bhopal) के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) के पहले दिन बढ़-चढ़कर उद्योगपतियों और निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई. GIS के पहले दिन कुल 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और MOU हुए हैं.अलग-अलग सेक्टर में किए जा रहे इस निवेश से 13 लाख 43 हजार 468 लोगों को रोजगार मिलेगा. सबसे ज्यादा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए का प्रस्तावित और MOU हुआ है, जबकि DIPIP में 3 लाख 4 हजार 775 रोजगार प्रस्तावित है.

पहले दिन 22 लाख करोड़ का निवेश

GIS 2025 के पहले दिन कुल 22,50,657 करोड़ के इंटेशन टू इंवेस्ट, MOU और निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इस निवेश के जरिए प्रदेश में कुल 13,43,468 लोगों के लिए रोजगार निर्मित होंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा यानी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को मिला है. इस सेक्टर में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित और MOU हुआ है. इसके बाद DPIP (Department of Industrial Policy and Investment Promotion) में 4,94,314 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित और MOU हुआ है.

13 लाख 43 हजार रोजगार

प्रदेश में GIS के पहले दिन के जरिए आए 22,50,657 करोड़ के निवेश से 13,43,468 लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. सबसे ज्यादा नौकरी DPIP (Department of Industrial Policy and Investment Promotion) में रहेंगी. इस सेक्टर में 3 लाख 4 हजार 775 रोजगार प्रस्तावित है.

किस सेक्टर में कितना निवेश और रोजगार प्रस्तावित?

सेक्टर और विभाग का नामप्रस्तावित निवेश एंड MOUप्रस्तावित रोजगार सृजन
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा5,21,2791,46,592
DPIP 4,94,3143,04,775
खनिज एवं संसाधन विभाग3,22,53655,494
शहरी विकास और आवास1,97,5972,31,376
ऊर्जा1,47,99020,180
लोक निर्माण विभाग1,30,000
पर्यटन64,8501,23,799
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी64,1741,83,144
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार43,32651,027
MSME 21,7061,32,226
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण17,20549,237
उच्च शिक्षा7,04315,346
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण4,7298,871
चिकित्सा शिक्षा3,9089,401
अडाणी समूह2,10,00012,000
ग्रांड टोटल22,50,65713,43,468

ये भी पढ़ें- GIS 2025: रॉकेट की रफ्तार से सड़क पर दौड़ेंगी गाड़ियां!, इंदौर-भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा हाईस्पीड कॉरिडोर

किन सेक्टर्स में अडाणी ग्रुप करेगा निवेश?

अडाणी ग्रुप मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर, थर्मल एनर्जी में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने वाला है. इसके जरिए 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह जानकारी GIS के इंवेस्टेमेंट प्लान वीडियो संदेश में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने दी.

ज़रूर पढ़ें